कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश विधान परिषद कानपुर खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का पुर्नमतदान 6 फरवरी को सभी मतदेय स्थलों पर निष्पक्ष, निर्भीक भयरहित सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता, डीडीओ आरआर मिश्रा, एडीएम वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह, एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, सभी एसडीएम, बीडीओ, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी आदि पूरी तरह से निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने की तैयारी रखे। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने निर्देश दिये है कि एमएलसी खंड शिक्षक निर्वाचन 6 फरवरी को पुर्नमतदान होना है। अल्प समय में ही सारी व्यवस्थायें दुरस्त की जानी है। जिसको कार्मिक पूरे मन व लगन से तत्पर्यता के साथ टीम भावना के साथ करें। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कानपुर खंड शिक्षक निर्वाचन 2017 हेतु पीठासीन तथा मतदान अधिकारियों के नियुक्ति आदेश दे दिये गये है। पुर्नमतदान 6 फरवरी को पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक निर्धारित मतदेय स्थलों पर किया जाना है। पोलिंग पार्टियां, कलेक्ट्रेट प्रांगण से 5 फरवरी को प्रातः 11 बजे निर्धारित मतदेय स्थल की ओर प्रस्थान करेंगी।
जिलानिर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह के निर्देशों की जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता ने बताया कि एमएलसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पुर्नमतदान 6 फरवरी के सफल सम्पन्न कराने के लिए नये सिरे से पोलिंग पार्टियों का गठन कर उनको ड्यूटी पत्र तामिला करा दिया गया है। जनपद कानपुर देहात में खंड शिक्षक निर्वाचन हेतु पुर्नमतदान 6 फरवरी को 14 मतदेय स्थलों पर कराया जायेगा। कलेक्ट्रेट परिसर से ही 5 फरवरी को प्रातः 11 बजे से पोलिंग पार्टियों की रवानगी होगी। समस्त पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी आदि जिनकी ड्यूटी पुर्नमतदान को सम्पन्न कराने के लिए लगायी गयी है उन्हें निर्देशित किया जाता है कि वह 5 तारीख को प्रातः 9 बजे नये ड्यूटी पत्र प्राप्त कर समस्त निर्वाचन संबंधी स्टेशनरी, वैलेट बाक्स आदि प्राप्त कर निर्धारित वाहन के साथ अपने निर्धारित मतदेय स्थल पर पहुंचकर पूर्ण निष्ठा लगन, मनयोग से 6 फरवरी को पूर्नमतदान सकुशल निष्पक्ष, भयरहित तरीके से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिक्षक निर्वाचन 2017 को पुर्नमतदान 6 फरवरी को सम्पन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर माती कानपुर देहात में निर्धारित स्थल से मतपत्र, मतपेटिका, मतदाता सूची की कार्यप्रति, निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची, विशिष्ट चिन्ह वाली मोहरे तथा पेपर सील, आदि प्राप्त करना सुनिश्चित कर ले। तथा उपलब्ध कराये गये राजकीय वाहन से ही पोलिंग पार्टी को मतदेय स्थल तक ले जायेगे। मतदान समाप्त हो जाने के उपरांत उसी वाहन से पोलिंग पार्टि को कलेक्ट्रेट कानपुर देहात मुख्यालय लाने के साथ ही मतदान के साथ मोहर बंद मतपेटिकायें तथा सील्ड लिफापे, माती में निर्धारित स्थल में उपलब्ध करायेंगे। मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता ने यह भी निर्देश दिये है कि सभी मतदान अधिकारी 5 फरवरी को प्रातः कलेक्टेªट परिसर माती में निर्धारित स्थल पर उपस्थित होकर अपने पीठासीन अधिकारी से व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क स्थापित कर लेगे और पीठासीन अधिकारी को उपलब्ध कराये गये राजकीय वाहन से ही मतदान केन्द्र पर पहुंचेगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसे पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी जो इस आदेश का उल्लंघन करते है के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 एवं आईपीसी 1860 के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्यवाही की जायेगी।