Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने रन फाॅर वोट मैराथन रैली को हरी झण्डी दिखकर किया रवाना

डीएम ने रन फाॅर वोट मैराथन रैली को हरी झण्डी दिखकर किया रवाना

हाथरस, जन सामना संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने आज पुलिस लाईन में रन फाॅर वोट मैराथन रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिले के मतदाताओं को मताधिकार का इस्तैमाल करने हेतु जागरूक करने के लिये मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता(स्वीप) कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन के सक्रिय प्रयासों की कडी के रूप में आज सम्पन्न रन फाॅर वोट मैराथन रैली में बडी तादाद में छात्रों, खिलाडियों, अफसरों और स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों आदि ने बढचढ कर सहभागिता की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकतंत्र के महापर्व के मौके पर आयोजित मैराथन रैली में भाग लेने वाले सभी लोगों को बधाई दी। उन्होंने जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा वह भयमुक्त होकर स्वविवेक से 11 फरवरी को वोट डालकर निर्वाचन के महायज्ञ में अवश्य सहभागिता करें।
श्री अविनाश कृष्ण सिंह ने जिले में प्रत्येक मतदाता द्वारा मताधिकार का इस्तैमाल करने हेतु जागरूक करने के लिये स्वयंसेवी,व्यापार-औद्योगिक संगठनों एवं शैक्षिक संस्थाओं से सक्रिय सहयोग की अपेक्षा की और कहा कि खासतौर से नये मतदाता बने युवाओं के अलावा महिलाओं, बुजुर्गो एवं दिव्यांगजनों द्वारा मतदान करने पर तबज्जो दी जाये। उन्होंने जोर देकर कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये प्रत्येक वोट अमूल्य है अतः जिले का कोई भी मतदाता वोट डालने से छूटने न पाये-इसके लिये सभी लोगों के सक्रिय और एकजुट प्रयासों की जरूरत है। रन फाॅर वोट आयोजन में शामिल निर्वाचन महापर्व एक्सप्रेस और मोटर साईकिलों पर सवार युवा मैराथन रैली के आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रहे। विभिन्न मार्गो पर बडी तादाद में मौजूद दर्शकों ने करतल ध्वनि से रैली का स्वागत किया। पुलिसलाइन से शुरू होकर मैराथन रैली सिटी रेलवे स्टेशन, सासनीगेट चैराहा, तालाब चैराहा, कोतवाली, घंटाघर चैराहा, रोडवेज बसस्टैण्ड होते हुये एमजी पाॅलीटैक्निक पर सम्पन्न हुई। मैराथन रैली में डीआईओएस जेके मलिक, डीआईओ यतीशचन्द्र गुप्ता, बीएसए रेखा सुमन, कार्यक्रम अधिकारी रामानन्द गुप्ता, क्रीडा अधिकारी प्रवेश कुमार रावत सहित अन्य अधिकारियों सहित बडी तादाद में छात्रों, खिलाडियों, पत्रकारों, महिलाओं और स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों आदि ने भाग लिया।