Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निर्वाचन शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को 231 माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की गयी

निर्वाचन शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को 231 माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की गयी

हाथरस, जन सामना संवाददाता। जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह के आदेशानुसार विधानसभा हाथरस, सादाबाद और सिकन्दराराऊ के चयनित क्रिटिकल 210 पोलिंग बूथ के लिये रिजर्व सहित कुल 231 माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की गई है। सभी माइक्रो आब्जर्बर को प्रथम प्रशिक्षण संबंधित प्रेक्षकगण द्वारा दिनांक 06.02.2017 सोमवार को अपरांह 04 बजे से दर्शना, मथुरा रोड हाथरस स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में दिया जायेगा। सभी माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं, अनुपस्थित माइक्रो आब्जर्बर के विरूद्ध पदीय कत्र्तव्य भंग करने की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अंर्तगत एफआईआर दर्ज कराते हुए कठोर दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। कार्मिक प्रभारी जावेद अख्तर जैदी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार विधानसभा हाथरस के लिये 64, विधानसभा सादाबाद के लिये 74 और विधानसभा सिकन्दराराऊ के लिये 93 माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की गई है। एडीआईओ एनआईसी आलोक माहेश्वरी ने कहा है कि सभी माइक्रो आब्जर्बर अपने नियुक्ति आदेश पत्र के नीचे दी हुई प्राप्ति रसीद पर अपने हस्ताक्षर करके विकास भवन,हाथरस स्थित कमरा नंबर 110 में तत्काल प्राप्ति रसीद भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी माइक्रो आब्जर्वर को द्वितीय प्रशिक्षण दिनांक 10.02.2017 को एमजी पाॅलीटैक्निक आगरा रोड हाथरस में प्रातः 09 बजे से दिया जायेगा, जिसमें सभी माइक्रो आब्जर्वर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।