सवारियों से भरा टैम्पों लोडर वाहन से टकराया मौके पर पहुंची पुलिस
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद में हुए सड़क हादसों में मासूम बच्ची सहित दो लोगों की मौत हो गयी। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। हादसों में सवारियों से भरा टैम्पों मक्खनपुर के समीप सामने खडे एक लोडर वाहन से टकरा गया। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल डायल 100 पुलिस ने भर्ती कराया।
थाना उत्तर क्षेत्र के नगला पंसहाय निवासी रवि शर्मा की सात वर्षीय पुत्री कु0 अंजली आज सुबह अपने घर से बाहर सड़क पर खेल रही थी। अचानक सड़क पार करते समय तेजगति से आ रहे एक बुलेट गाडी चालक ने रौद दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी। घटना के बाद मौके पर एकत्रित लोगो ने वाहन चालक को पकड लिया। बच्ची को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर ले जाया गया। जहां उसकी हालत नाजुक होने के कारण आगरा भेजा गया। आगरा में बच्ची ने दोपहर बाद दम तोड दिया। मृतका के परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुचे। जहां उसके पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी।
दूसरी घटना में थाना मक्खनपुर क्षेत्र जौनेमा स्कूल के समीप सवारियों से भरा एक टैम्पों सड़क के किनारे खडे लोडर वाहन से जा टकराया। जिसमें सवार लगभग 60 वर्षीय अज्ञात वुद्ध की मौत हो गयी। जबकि जनपद मैनपुरी क्षेत्र भोगाव निवासी कादर खान पुत्र नबाब खाॅन, 16 वर्षीय करिशमा पुत्र गुलजार, 19 वर्षीय शोलू पुत्र गुलजार, नौ वर्षीय अनीषा पुत्री सलीम, छः वर्षीय जौया पुत्री सलीम, 16 वर्षीय करिशमा पुत्र गुलजार, 65 वर्षीय नदीम खाॅन पुत्र नबाब खॅा, 42 वर्षीय यतेन्द्र पुत्र रामसनेहीलाल, 17 वर्षीय प्रदीप पुत्र शेष कुमार निवासी हबीबगंज आदि लोग घायल हो गयें। जिनको मौके पर पहुची डायल 100 की पुलिस उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आयी। जहां घायलों का उपचार किया गया। तीसरी घटना में थाना दक्षिण क्षेत्र के रोडबेज बस स्टैण्ड के समीप निवासी देवेन्द्र सिंह की पत्नी अनीता बाइक से गिरकर घायल हो गयी। वही परिजनों के साथ बाइक पर नगला पंसहाय की ओर जा रही थी। अन्य सड़क हादसों में शिकोाहाबाद क्षेत्र के स्टेशन रोड निवासी 30 वर्षीय राधा देवी पत्नी धर्मवीर, दक्षिण क्षेत्र नगला मोती निवासी 35 वर्षीय पवन कुमार पुत्र किशनयादव, 21 वर्षीय आकाश पुत्र राजेश यादव आदि लोग घायल हो गये। जिनका भी उपचार जिला अस्पताल में कराया गया।