Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उपजिलाधिकारी ने मतदाताओं को दिलायी मतदान करने की शपथ

उपजिलाधिकारी ने मतदाताओं को दिलायी मतदान करने की शपथ

कानपुर, डॉ.दीपकुमार शुक्ल। आज स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु एलेन हाउस इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में नए युवा मतदाता एवं उनके अभिभावकों का सम्मेलन आयोजित हुआ। इस अवसर पर मतदाता शपथ कार्यक्रम काभी आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ उप जिलाधिकारी पी.एन. सिंह, स्वीप कोऑर्डिनेटर कानपुर नगर डॉ.सुधांशु राय, इंस्टीट्यूट की निदेशक श्रीमती फिरदौस अमीन, सचिव जावेद हाशमी, निदेशक जी.जी.शास्त्री और निदेशक प्रशासन कीर्ति मल्होत्रा ने दीप जलाकर किया। इस अवसर पर जी.जी. शास्त्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारा इंस्टीट्यूट जिला प्रशासन के साथ इस मतदाता जागरूकता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगा। उप जिलाधिकारी पी. एन. सिंह ने आए हुए सभी अभिभावकों और वहां पर उपस्थित शिक्षकों और छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी को स्वयं तो मतदान करना ही है साथ ही अपने आस-पड़ोस के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर मतदान करवाना भी है। उन्होंने कहा पिछले कई वर्षों से मतदान का प्रतिशत 50 से 60% के बीच में ही रहता है। जिसको हमें अपने प्रयासों से बढ़ाना होगा और एक अच्छी सरकार को लाना होगा। स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ.सुधांशु राय ने वहां पर उपस्थित नए मतदाताओं में जोश भरते हुए कहा कि आप देश का भविष्य हैं और आप वोट बेशकीमती है। आप अपने वोट के अधिकार को जानिए और शत प्रतिशत मतदान कर कानपुर में अब की बार रिकॉर्ड स्थापित कर दीजिए। डॉक्टर राय ने कहा कि अबकी बार 70 पार यानी हमें 70% से अधिक मतदान अवश्य ही कराना होगा। उन्होंने कहा अगर हमने यह प्रतिशत प्राप्त कर लिया तो निश्चित ही एलेन हाउस की यह एक बड़ी भागीदारी होगी। इस पर वहां पर उपस्थित सभी नए मतदाताओं के साथ साथ शिक्षकों और निदेशक मंडल ने पूरे उत्साह के साथ जवाब दिया कि अबकी बार 70 पार। इस अवसर पर एलेन हाउस पब्लिक स्कूल के छोटे बच्चों ने एक लघु नाटिका के माध्यम से मतदान करने हेतु संदेश दिया। कक्षा 8 के बच्चों ने भी मतदान के अधिकार के विषय पर एक नाटक पेश कर सबकी वाहवाही लूटी। अंत में स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ.सुधांशु राय और उप जिलाधिकारी पी.एन. सिंह ने वहां पर उपस्थित लगभग 1000 छात्र छात्राओं अभिभावकगण और शिक्षक शिक्षिकाओं को मतदान करने की शपथ दिलायी साथ ही साथ छोटे बच्चों को यह भी संकल्प कराया कि वह सभी अपने अभिभावकों से संकल्प पत्रों को भरवा कर उन्हें मतदान करने के प्रति जागरूक करेंगे। इस अवसर पर संजय कपूर, मोहित नारंग, कोमल दीवान, मनीषा बाजपेई, आरिफा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शुभ्रा ने किया।