सासनी, जन सामना संवाददाता। लोकदल पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ रहे पूर्व बसपा विधायक गेंदालाल चैधरी ने सासनी में वोट मांगे। जहां उनके साथ अनेक समर्थक मौजूद रहे। शनिवार को सासनी में वोट मांगने आए गैंदालाल चैधरी ने पार्टी की विशेषताओं को बताते हुए कहा कि लोकदल किसानों की पार्टी है। किसानों के हित में काम करने वाली पार्टी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी के विजयी होने पर क्षेत्र में विकास की गंगा वहेगी। साथ ही लोगों को भयमुक्त और न्यायिक शासन मिलेगा। सरकार से मिलने वाली योजनाओं का सभी लाभार्थियों को समुचित लाभ दिलाया जाएगा। वैसे भी उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं। किसी भी समस्या के समाधान के लिए वे उनके पास आकर सीधे संपर्क कर सकते हैं। समस्या का निदान अवश्य किया जाएगा। किसानों के बारे में उन्होंने कहा कि आज किसान की हालत बहुत ही खराब है। एक व्यापारी अपने सामान की कीमत पैकेट बनाकर लिख देता है। मगर आज तक किसी किसान के गेहूं की बोरी पर उसका मूल्य अंकित नहीं किया गया है। पार्टी के विजयी होने पर किसान की इस समस्या का भी समाधान कराया जाएगा। व्यापारियों के हित में भी कई योजनाओं को लागू कराया जाएगा। इस दौरान डा. चंद्रभान, भगवान सिंह, राजकपूर, सुधीर कुमार, रामजीत, धर्मजीत, गजरात, लेखराज, चंद्रमोहन, बच्चू सिंह, विपती प्रसाद, जय कुमार, संदीप , योगेन्द्र, टीटू, साहब सिंह, राजपाल, भोला, बौबी, देवेन्द्र, जुगेन्द्र, द्वारिका प्रसाद, इसरार चारू चौधरी, आदि मौजूद थे।