कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लोकसभा निर्वाचन सामान्य निर्वाचन 2019 हेतु निर्वाचन क्षेत्र इटावा 41- के सामान्य पे्रक्षक ने सहायक व्यय प्रेक्षकों तथा निर्वाचन कार्य हेतु नामित नोडल अधिकारियों तथा सचल दल टीमों आदि के साथ बैठक कर निर्वाचन आयोग की मंशा को स्पष्ट किया और निर्देश दिए कि किसी भी दशा में पक्षपात अथवा लापरवाही स्वीकार नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिये कि एमसीएमसी टीम समाचार पत्रों, फेसबुक आदि में निगरानी रखे कहीे भी यदि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का उल्लंघन पाया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए।
संसदीय क्षेत्र इटावा-41 के अन्तर्गत विधानसभा सिकन्दरा के सामान्य प्रेक्षक डा0 जुज्जावारापु बालाजी (आईआरएस) ने कलेक्ट्रेट सभागार में बीती रात्रि सहायक व्यय प्रेक्षकों तथा निर्वाचन कार्य में लगाये गये नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। सामान्य प्रेक्षक ने स्पष्ट चेतावनी दी कि सभी सहायक व्यय प्रेक्षक प्रत्याशियों एवं पार्टियों के व्यय पर पैनी नजर रखें। उन्होने कहा कि यदि कोई भी प्रत्याशी किसी व्यक्ति के यहां शादी विवाह, लंगर, भण्डारा आदि में पहुंचकर आर्थिक सहयोग करता है तो भले ही वह कार्यक्रम किसी व्यक्ति का निजी कार्यक्रम क्यूं न हो, उस कार्यक्रम का सारा खर्चा सम्बन्धित प्रत्याशी के खर्चे में जोड़ दिया जाएगा। इसके अलावा डमी कैन्डिडेट्स पर विशेष नजर रखी जाय, विशेषतः उनके वाहन परमिट की सचल दल कड़ी निगरानी करें जिससे डमी प्रत्याशियों की आंड़ में कोई भी बड़ा प्रत्याशी वाहनों आदि का दुरूपयोग न कर सके। उन्होने कहा कि ऐसा पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही की जाय तथा उन्होने कहा कि सभी सहायक व्यय प्रेक्षक इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी दशा में निर्वाचन आयोग के निर्देशों को पालन सुनिश्चित कराया जाय। उन्होने व्यय प्रेक्षण के नोडल अधिकारी व्यय को स्पष्ट चेतावनी दी कि सहायक व्यय प्रेक्षकों को समय से संसाधन उपलब्ध कराएं। उक्त अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने भी सहायक व्यय पे्रक्षक, नोडल अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों आदि अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी दिशा निर्देश दिये।
बैठक में प्रभारी अधिकारी कार्मिक/सीडीओ जोगिन्दर सिंह, उपजिला निर्वाचन अधिकारी साहब लाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, डीडीओ प्रद्युम कुमार यादव, सीएमओ डा0 हीरा सिंह, वनाधिकारी ललित मोहन गिरी, जिला क्रीडाधिकारी प्रदीप कुमार, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, सहित सभी एआरओे, क्षेत्राधिकारी, लाईजन आफिसर आबकारी निरीक्षक कानपुर देहात हरीशंकर शुक्ला, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी इटावा प्रशान्त कुमार सिंह आदि अधिकारी, एमसीएमसी प्रभारी आदि मौजूद रहे।