आगरा, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद के बैनर तले रेहन कला, एत्मादपुर में महाराज गुहराज निषाद जी की आकर्षक प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित रहे, जिनके सम्मुख आमंत्रित अतिथियों ने अपने अपने विचार रखे।
वहीं एकलव्य सेवा समिति (आगरा) ने माँ कालिका मेला (सांस्कृतिक) में काली मंदिर प्रांगण में “महाराज गुहराज निषाद स्मृति सम्मान” का आयोजन करके समाजसेवी कला सेवी एवं कलम साधकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। एकलव्य सेवा समिति के संरक्षक व संस्थापक सदस्य अवधेश कुमार निषाद ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि हम निकट भविष्य में अपनी संस्था द्वारा समाज के लिए हर स्तर पर कार्य करेंगे, जिनमें प्रमुख हैं स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार आदि।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे मुकेश कुमार ऋषि वर्मा, लीलाधर, रमाकांत वर्मा, हरिओम, प्रीतम निषाद, विजय वर्मा, महेन्द्र, हीरालाल वर्मा, मजन सिंह पुजारी (माँ काली मंदिर ग्राम रिहावली) आदि।