Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रेक्षक ने चुनावी शिकायतों को निस्तारण करने का दिया निर्देश

प्रेक्षक ने चुनावी शिकायतों को निस्तारण करने का दिया निर्देश

कानपुर नगर। 43 लोकसभा कानपुर नगर के प्रेक्षक सन्तोष कुमार ने जिला सम्पर्क केंद्र कानपुर नगर मतदान हेल्प लाइन 1950 का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आने वाली शिकायत का निस्तारण जो किया जा रहा है उसकी प्रतिदिन आने वाली शिकायतों के निस्तारण की सूची तैयार करने के निर्देश दिये कि किस सन्दर्भ में शिकायत प्राप्त हुई है। उसका निस्तारण कब हुआ प्रतिदिन की सूची जिला निर्वाचन अधिकारी तथा सम्बन्धित एआरओ को दी जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि 24 घण्टे केंद्र चलता रहे। इस पर जिलाधिकारी ने उन्हें अवगत कराया कि 24 घण्टे शिकायत केंद्र चल रहा है जिसमें शिफ्ट वार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिसकी मॉनेटरिंग जिला कार्यक्रम अधिकारी कर रहे है। तत्पश्चात प्रेक्षक महोदय ने एमसीएमसी कार्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन समाचार पत्रों की कटिंग जिनमें पेड़ न्यूज पर पैनी निगाह रखने के लिए निर्देशित किया तथा सोशल मीडिया पर भी पैनी निगाह रखने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने प्रत्याशियों के प्रचार जैसे सामग्री जो फेसबुक, ट्विटर तथा व्हाट्सएप ग्रुपों पर भी कड़ी नजर रखने के लिए निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान केहरि सिंह, कौशल किशोर आदि अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थिति थे।