Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुत्र मोह में शिवपाल को अपमानित कर रहे नेताजी-मायावती

पुत्र मोह में शिवपाल को अपमानित कर रहे नेताजी-मायावती

04 firojabadबसपा अब स्मारक नहीं बनाएगी
रचनात्मक कार्यो पर रहेगा जोर
पीडी जैन में चुनावी सभा में बोली मायावती
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। चुनावी सभा को संबोधित करने आईं बसपा मुखिया मायावती ने सपा और भाजपा पर जमकर हमला बोला। कानून व्यवस्था के मुददे पर जहां मायावती ने सपा सरकार को कोसा वहीं नोटबंदी जैसे मामलों में केद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। बहुजन समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती नेे पी डी जैन कालेज में चुनाबी सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि कांग्रेस ने राजनीतिक लाभ के लिये समाजवादी पार्टी से समझौता किया है। जनता को इससे भ्रमित नहीं होना चाहिए। बकौल मायावती प्रदेश में इस समय सभी वर्गो की हालत खराब है। सपा में गुण्डाराज और अपराधियों का राज है। तथा सरकार में अव तक 500 दंगे हो चुके है। जबकि बसपा का चेहरा बेदाग है। मायावती ने मुलायम सिंह यादव पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि वे पुत्र मोह में शिवपाल को अपमानित करने का प्रयास कर रहे हैं। इससे भाजपा को फायदा मिलेगा। इसलिये लोगों को बसपा को वोट देने चाहिए। उन्होने कहा कि बसपा सरकार की योजनाओ का नाम बदलकर सपा ने अपना नाम बताया। भाजपा पर लोकसभा चुनावों में किये गये वायदों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए मायावती ने कहा कि नोटबंदी सिर्फ देश के धन्नासेठों को लाभ पहुंचाने के इरादे से की गई थी। जिससे गरीबों के सामने रोजी रोटी का संकट खडा हो गया है। इससे काला धन कितना वापिस आया ये प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने देश की जनता को नहीं बताया। उन्होंने साफ कहा कि भाजपा आएसएस के एजेन्डे पर कार्य कर रही है। तथा कहा कि अल्पसंख्यको को आंतकबादी के शक से देखा जाता है। मायावती ने कहा कि भविष्य प्रदेश में बसपा की सरकार बनेगी और इसमें गुण्डागर्दी की कोई जगह नही होगी। तथा वे अब बसपा रचनात्मक कार्य करेगी स्मारक नही बनवायेगी। उन्होने फिरोजाबाद जिले की पाॅचो विधानसभा में बसपा उम्मीदवारों को विजय बनाने की अपील की। इस मौके पर मंच पर जिले की पांचों विधानसभाओं से बसपा प्रत्याशी फिरोजाबाद से खालिद नसीर, टूण्डला से राकेश बाबू, शिकोहाबाद से शैलेन्द्र सिंह यादव, जसराना से शिवराज सिंह यादव, सिरसागंज से राघवेन्द्र सिंह, वही मैनपुरी के करहल क्षेत्र से बलवीरसिंह यादव, किशनी विधानसभा से श्रीमती कमलेश कुमारी के साथ जोन काॅर्डिनेटर हेमन्त, डा ज्ञानसिंह, विश्वदीप सिंह, योगेश प्रताप बघेल मौजूद रहे संचालन ज्ञानसिंह ने किया।