कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मतदाता जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड झींझक के सभागार एवं विकासखंड संदलपुर के श्री शिव सहाय इंटर कॉलेज कौरू फरहतपुर में सैकड़ों आंगनवाड़ी एवं आशा बहुओं को बूथ स्तर पर विभिन्न दिवसों में कराए जाने वाले मतदाता जागरूकता कार्यों के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसी दौरान इंटर कॉलेज कौरू में मतदाता एक्सप्रेस बस को जिला समन्वयक सत्यनारायण कटिहार एवं प्रधानाचार्य डॉ राकेश कुमार ने समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रशिक्षण के दौरान जिला मतदाता कोऑर्डिनेटर रजत गुप्ता ने समस्त आंगनबाड़ी एवं आशा बहुओं को कराए जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी सभी आंगनवाड़ी एवं आशा बहुओं ने कानपुर देहात में शत-प्रतिशत मतदान कराए जाने हेतु शपथ लेकर संकल्प लिया। सभी आशा बहुओं एवं आंगनवाड़ी ने आए हुए जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा गठित समिति को यह विश्वास दिलाया कि मतदान जागरूकता के इस कार्य में अपने क्षेत्र के हर युवा, महिला ,दिव्यांग एवं बुजुर्गों को मतदान करने हेतु पूरी तरह प्रेरित कराएंगे इस अवसर पर प्रधानाचार्य राकेश कुमार, राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य कप्तान सिंह, करसा के भूप नारायण सिंह सचान दोनों ब्लाकों के सीडीपीओ, रविंद्र कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।