दस हजार की आबादी पर है एक सफाई कर्मी, 1990 में हुआ था नालियों का निर्माण
चकिया/चन्दौली, दीपनारायन यादव। चन्दौली सिकन्दरपुर बाजार में वर्षो से बजबजाती नालियां व्यापारियों व आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है लेकिन इस ज्वलंत समस्या पर किसी भी जिम्मेदार की रूची नही दिखाई देती। इस सम्बन्ध में सिकन्दरपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष शीतला प्रसाद केशरी कहते है कि कई बार ब्लाक में इसकी शिकायत हो चुकी है फिर भी कोई कार्यवाही नही हुई, ऐसे में हम व्यापारी आपस में चन्दा लगाकर पिछले बारह बर्षो से नालियों की सफाई करवा रहे है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान से इस सम्बन्ध में कहने पर वे कहते है कि हमारा पूरा गांव है।बताया गया कि इस गांव की आबादी लगभग दस हजार के आस पास है परन्तु यहां केवल एक ही सफाईकर्मी की तैनाती है जबकि वह भी यहां दिखाई नही देता चाहे त्यौहार हो या आम दिन सफाई यहां के व्यापारी ही करवाते। व्यापार मण्डल के अध्यक्ष ने बताकि यहां कई तरह की समस्याएं व्याप्त है किसको किसको सामने लाया जाये, अब हम लोग समस्याओं के बाबत शिकायत करना ही बन्द कर दिये है जो हो सकता है उसे ही हम लोग आपस में बैठ कर चन्दा इकट्ठा कर के कर लेते है।