Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़क किनारे की गई खुदाई साबित हो रही है जानलेवा

सड़क किनारे की गई खुदाई साबित हो रही है जानलेवा

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। घाटमपुर गजनेर मार्ग में सड़क किनारे टेलीफोन लाइन के लिए की गई खुदाई राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। जिस में गिरने से बाइक सवार, साइकिल सवार घायल हो रहे हैं। वहीं दोपहिया चार पहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोबाइल कंपनियों द्वारा सड़क मार्ग के किनारे किनारे केबल डालने के लिए की गई खुदाई धसने से सड़क किनारे गड्ढे हो गए हैं। सिंगल रोड होने के चलते अक्सर बड़े वाहनों से बचने के लिए दो पहिया चालक व साइकिल एवं राहगीर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। बीती शाम कस्बे के नामचीन मिस्त्री आशिक मिस्त्री 70 वर्ष मोटरसाइकिल से वापस घर जा रहे थे। इस्लामिया स्कूल तिराहे के पास सामने से आ रही डीसीएम से बचने के लिए जब उन्होंने गाड़ी सड़क किनारे करनी चाही तो गाड़ी खुदी पड़ी लाइन में चली गई, जिससे वह घायल हो गए। दौड़े राहगीरों ने किसी तरह उन्हें उठाकर घर पहुंचाया आशिक मिस्त्री ने बताया विभाग द्वारा उदासीनता बरतने एवं शासन प्रशासन द्वारा भी कोई संज्ञान ना लेने के चलते आम आदमी दुर्घटना का शिकार हो रहा है। जिसकी कई बार शिकायत की जा चुकी है। लेकिन कोई कार्यवाही ना होने से राहगीरों को चोटों की सौगात मिल रही है। वहीं सड़क किनारे खड़े झाड़ झगांड़ भी जानलेवा साबित हो रहे हैं। मार्ग सकरा होने से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। अगर जल्दी ही कोई प्रयास नहीं किया गया तो किसी दिन कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है।