Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ट्रक का पहिया निकलने से आधा दर्जन लोग घायल

ट्रक का पहिया निकलने से आधा दर्जन लोग घायल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। जहानाबाद से घाटमपुर की ओर आ रहे ट्रक का अगला पहिया निकल गया। अनियंत्रित ट्रक खेत में जाकर पलट गया दुर्घटना के कारण आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को चोटें आई हैं। जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार अपराहन करीब 2:00 बजे जहानाबाद से घाटमपुर की ओर आ रहे ट्रक का अगला पहिया थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम कुआं खेड़ा के नजदीक निकल गया।अनियंत्रित ट्रक खेत में जाकर पलट गया जिसके चलते कामिनी 20 वर्ष पुत्री शिवदत्त, अनुराधा 40 वर्ष पत्नी शिवदत्त, मोहित 13 वर्ष पुत्र शिवदत्त, शिवमणि 19पुत्री शिव दत्त, माधुरी 42 वर्ष पत्नी जय गोपाल, सुंदरम 10 वर्ष पुत्र जय गोपाल ,मनीषा 28 वर्ष पत्नी राजेश द्विवेदी समस्त निवासी ग्राम सर्देगोपालपुर थाना घाटमपुर घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद मोहित की हालत चिंताजनक होने पर उसे इलाज के लिए उर्सला कानपुर भेजा गया है।