लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। खालसा सृजना दिवस “बैसाखी” पर आज सिखों के एक शिष्टमंडल ने राजभवन में राज्यपाल राम नाईक से भेंट कर सम्मानित उनको किया सन्त लोंगोवाल फॉउनड़ेशन के तत्वाधान में राज्यपाल राम नाईक को जलियाँवाला बाग गोली कांड के 100 वर्ष पूर्ण होने पर जलियाँवाला बाग कांड का स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।
राज्यपाल राम नाईक ने सिख प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए उन्हे “बैसाखी” की शुभकामनायें देते हुये कहा कि सिखों का शाहादतों का अदुतिय इतिहास देश की अमूल्य धरोहर है, समाज के हर क्षेत्र में सिख समुदाय ने अपने को स्थापित कर देश के गौरव को बढाया है। जलियाँवाला बाग की घटना के 100 वर्ष पूर्ण होने की चर्चा करते हुये शहीदों को नमन करते राज्यपाल भावुक हो गए।
राजभवन में राज्यपाल राम नाईक से भेंट करने वालों में सन्त लोंगोवाल फॉउनड़ेशन के अध्यक्ष सरदार हरमिन्दर सिंह, प्रयागराज के समाज सेवी सरदार पतविन्दर सिंह, सरदार हरजीत सिंह, सरदार परमजीत सिंह सलूजा, सरदार अमनजोत सिंह रौनक, सरदार परमजीत सिंह खण्डूजा राजी प्रमुख रूप से शामिल थे।