कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर-अखिल भारतीय कुर्मि क्षत्रिय महासभा, कानपुर नगर के सक्रिय पदाधिकारियों की एक आकस्मिक बैठक पटेल सदन, बर्रा क्षेत्र में जिलाध्यक्ष डाॅ0 अनिल कटियार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में राजनीतिक दलों पर गहन मंथन कर महासभा मतदान का निर्णय लेगी। बैठक में बताया गया कि कानपुर नगर लोकसभा क्षेत्र में कुर्मि मतदाताओं की अनुमानित संख्या 1.87 लाख, अकबरपुर में 3 लाख, कन्नौज में 2 लाख, फतेहपुर में 3 लाख, फर्रूखाबाद में 3 लाख, उन्नाव में 1.75 लाख, जालौन में 2.5 लाख, बांदा में 2.50 लाख, मिश्रिख में 3 लाख कुर्मिदाता लोकसभा चुनाव में निर्णायक भूमिका में हैं। इन लोकसभा क्षेत्रों में कुर्मि वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर कार्य करने वाले सुयोग्य प्रत्याशी का महासभा समर्थन करेगी। कुर्मि समाज का वोट लेकर उनकी अनदेखी करना अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उपरोक्त लोकसभा क्षेत्रों में सर्वेक्षण एवं मंथन हेतु समिति का गठन करते हुए जिलाध्यक्ष डा0 अनिल कटियार ने संजय कटियार को राजनीतिक सर्वेक्षण प्रभारी नियुक्त किया है। सर्वेक्षण समिति में कैलाश चंद्र उमराव, रामू निरंजन, पवन कुमार वर्मा, जयनारायण कटियार, जितेन्द्र सचान, प्रभात वर्मा, डाॅ0 शरद गंगवार, रणधीर सिंह सचान, अजीत सचान, हरिकिशोर उत्तम को सदस्य नामित किया गया है। समिति के सुझावों एवं सर्वेक्षण के आधार पर कुर्मि समाज उपयुक्त प्रत्याशी के पक्ष में मतदान का निर्णय लेगा।