कानपुर, जन सामना संवाददाता। छावनी के नई बस्ती गोलाघाट चौराहे के पास सर्व धर्म सेवा समिति के तत्वावधान में बाबा साहब डा० भीमराव रामजी अम्बेडकर जी की जयंती बडी धूमधाम से मनाई गयी। जयंती के शुभ अवसर पर आये हुए अथितियों में समाजसेवी नीत कुमार नितिन, रामू प्रजापति, शादर लाल, डी के प्रजापति, मो० अतीक, फैशल निहाल, हरीश चन्द्र, योग गुरु ज्योति बाबा, राज नरायन, मुकेश कनौजिया, राजेन्द्र, पार्षद पति सुमित तिवारी, सतीश चन्द्र, वरिष्ठ पत्रकार जावेद खान, नरेश सिंह चैहान, अलर्ट टीम सम्पादक के के साहू, मो० अबरार खान, हैदर अली, कमलेश वाल्मीकि, अजीत बाघमार, विक्रम बाघमार, नरेन्द्र कुमार, मो० साजिद द्वारा अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर फूल चढाए गये। इसके साथ ही सम्मान समारोह का आयोजन भी हुआ कार्यक्रम में आये अतिथियों ने बाबा साहब के विचारों के विषय में वहां पर उपस्थित लोगों को जानकारी दी। समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र वाल्मीकि ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने अपना संपूर्ण जीवन भारत के उपेक्षित गरीब सर्वहारा दलित एवं महिलाओं के उत्थान में समर्पण करने का काम किया महामंत्री नरेश कठेरिया ने बताया की जहां आज बाबा साहब की जयंती मनाई गयी है यहां पर पहली बार बाबा की जयंती मनाई जा रही है। कोषाध्यक्ष विजय निगम ने बताया की नई बस्ती गोलाघाट एक बहुत बडी संख्या में ओबीसी एससीएसटी रहते पर लगता है कि कभी उनके मन में बाबा साहब की जयंती मनाने का ख्याल नहीं आया होगा तभी हमारी संस्था के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने भारत रत्न बाबा साहब की जयंती मनाने का निर्णय लिया और बडी धूमधाम मनाने का निर्णय लिया। इस मौके पर क्षेत्रवासियों व राहगीरो को शर्बत पिलाया गया हजारों की संख्या में लोगों ने शर्बत पीकर कहे जाने वाले दलितों के मसीहा बाबा साहब को याद किया। इस कार्यक्रम के मौके पर प्रेम कुमार, अतुल कुमार, ममता, सुजीत कठेरिया, पवन पाल, साजिद अली, रिन्कू, विनीत पाण्डे, छंग्गा, अर्जुन, बनवारी, कल्लू, चिन्टू, जय प्रकाश, संजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।