Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नीयत में दिखी खोट तो फॉलोअर्स ने कर दी चोट

नीयत में दिखी खोट तो फॉलोअर्स ने कर दी चोट

2017.02.05 01 ravijansaamnabsp4bharat फेसबुक पेज को बिना सूचना किया गया था सस्पेन्ड,
फॉलवर्स के बढ़ते दवाब पर 24 घण्टे में पेज किया गया बहाल,
एफबी पेज अम्बेडकर कारवां और यूट्यूब के दलित कैमरा को भी कर चुके बहाल,
नई दिल्ली/कानपुर, पंकज कुमार सिंह। सोशल मीडिया की दुनियां में फेसबुक ने जो संचार क्रान्ति पैदा की है यह आधुनिक समाज में एक नजीर से कम नहीं हैं। लेकिन जब इस क्रान्तिकारी व्यवस्था की नीयत में खोट दिखा तो लोगों ने भोंहें तरेर ली। फेसबुक ने लोगों के गुस्से को समझा और उसे अपनी नीयत की सफाई पेश करनी पड़ी। वाकया गत सप्ताह का है। फेसबुक पर bsp4bharat पेज को सस्पेंड कर दिया गया। इस पेज के लगभग 65,000 फॉलोअर्स थे। जब इस पेज पर गतिविधियों का नोटिफिकेशन फॉलोअर्स को नहीं मिला तो फॉलोअर्स ने इसकी शिकायत ईमेल के जरिए फेसबुक से की। लगभग 24 घण्टे बाद फेसबुक ने पेज को बहाल कर दिया। bsp4bharat पेज से जुड़े दिल्ली के पवनेश माहे ने बताया कि उन्होने पेज के सस्पेंड किये जाने पर फेसबुक से आपत्ति दर्ज कराते हुए जवाब मांगा था। पवनेश ने बताया कि कई फॉलोअर्स ने पेज के निलंबन पर फेसबुक से आपत्ति जताई थी। उन्होंने बताया पहले तो काफी समय तक फेसबुक द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। लगातार फॉलोअर्स की आपत्ति मिलने पर फेसबुक ने 24 घण्टे बाद पेज को बहाल कर दिया। पवनेश ने बताया कि फेसबुक ने आपत्ति पर जवाब देते हुए कहा कि पेज की सुरक्षा पर संदेह होने पर पेज को सस्पेंड किया था। जबकि पवनेश का कहना है कि इस बाबत फेसबुक ने न तो कोई सूचना दी और न ही जांच से सम्बन्धित कोई चेतावनी दी थी। इस कारण फेसबुक की नीयत में खोट दिखा जिसपर पवनेश सहित कई फॉलोअर्स ने अपत्ति जताते हुए फेसबुक से शिकायत की थी। पवनेश ने बताया कि इससे पहले गत नवम्बर माह में डाॅक्टर अम्बेडकर कारवां नाम से चलने वाले पेज को भी फेसबुक सस्पेंड कर चुका है जिसके लगभग एक लाख से अधिक फॉलोअर्स रहे। शिकायत के बाद तीन दिन में पेज बहाल किया गया था। उन्होंने बताया कि जनवरी में यूट्यूब के दलित कैमरा के यूट्यूब चैनल को भी सस्पेंड किया गया था। इसके तकरीबन पचास हजार व्यूअर्स थे। इस बाबत व्यूअर्स के दवाब पर इसे पुनः बहाल किया गया था। फॉलोअर्स का कहना है कि सोशल मीडिया से पेज के कंटेंट को हटा देना या पेज अकाउण्ट को सस्पेंड कर देने की घटनाए लगातार सामने आ रही हैं लेकिन यह किसी कारण वश है? या साजिश के तहत यह जांच का विषय बताया जा रहा हैै।
फेसबुक 100% यूजर जनरेटेड कंटेंट से चलता है
दिल्ली के दिलीप मण्डल कहते हैं कि यह सिर्फ बीएसपी की बात नहीं है. मुद्दा किसी एक पार्टी से बड़ा है. फेसबुक के भारतीय दफ्तरों पर जाकर इसकी शिकायत दर्ज करानी चाहिए फेसबुक को वजह बतानी चहिए। वजह बताई जाए तो पेज चलाने वाले उसे ठीक कर सकते हैं. फेसबुक सौ प्रतिशत यूजर जनरेटेड कंटेंट से चलता है. सारे विज्ञापन उसे इसी कंटेंट से मिलते हैं, भारत से उसे अरबों रूपए की कमाई होती है. यूजर के प्रति कोई जिम्मेदारी तो बनती है।