कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर डिग्री कालेज में माइक्रो आब्जर्वर का प्रथम प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा विधानसभा क्षेत्र 205 रसूलाबाद प्रेक्षक राजा भईया प्रजापति, 206 अकबरपुर रनियां में एनके खाखा व 208- भोगनीपुर विधानसभा के प्रेक्षक विपिन माझी तथा जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार गुप्ता ने कहा है कि निर्वाचन राष्ट्रीय व पवित्र कार्य को सकुशल, निष्पक्ष, निर्भीक व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए माइक्रो आब्जर्वर प्रशिक्षण में दिये जा रहे दिशा निर्देश एवं चेक लिस्ट को भली भांति जाने। माइक्रो आब्र्जवर निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षक प्रतिनिधि के रूप में जाना जाता है जिसकी जिम्मेदारी है कि वह विधानसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष निर्भीक, शांतिपूर्ण तरीके से तथा भयरहित तरीके से कराने में पूरा सहयोग दे।
प्रशिक्षण दे रहे डीडीओ आरआर मिश्रा ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों व आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराया जाना है साथ ही आयोग द्वारा दिये गये 39 बिन्दुओं को मतदान के दिन भरकर मतदान की समाप्ति तक संग्रह स्थान पर देना होगा। जिस प्रक्रिया से समुचित मतदान होना है उसे माइक्रो आब्जर्वर को पूरी तरह से जानने के साथ ही निष्पक्षता पूरी तरह से बनाये रखने के साथ ही निर्वाचन को त्वरित गति से कराने में पूरा सहयोग देना है। माइक्रो आब्जर्वर को सामान्य जानकारी तथा ईवीएम का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक सेवायोजन अधिकारी देवेश त्रिपाठी ने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर को निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया को सम्पन्न कराना है। आयोग ने निर्देश दिये है कि माइक्रो आब्जर्वर को मतदेय स्थल पर एक घंटे पूर्व या एक दिन पहले पहुचने की व्यवस्था की जाये। सम्पूर्ण निर्वाचन की प्रक्रिया माइक्रो आब्जर्वर की निगरानी में होनी है। पोलिंग पार्टियों को मतदान से पूर्व पूरी तैयारी करने का निर्देश भी देना है और यह भी देखना है कि मतदेय स्थल पर कोई किसी पार्टी या प्रत्याशी का कोई पोस्टर, कलेण्डर आदि तो नही है। इसके अलावा प्रत्येक महत्वपूर्ण जानकारी को माइक्रो आब्जर्वर को अपने पास रखना है। माइक्रो आब्जर्वर यह भी देखेगे कि जहां मतदान प्रकोष्ठ बना है वह पूरी तरह से गोपनीय है। खिड़की के आसपास तो नही है कि मतदाता को देख सकता है। जिससे गोपनियता प्रभावित न हो रही हो। उन्होंने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर ईवीएम के बारे में भी पूरी तरह से जानकारी रखे। इस दौरान माइक्रो आब्जर्वर को प्रधानाचार्य आईटीआई ने भी विस्तार से जानकारी दी। प्रेक्षक व अधिकारियों द्वारा कहा गया कि माइक्रो आब्जर्वर दिये जा रहे प्रशिक्षण को भली भांति आत्मसार कर अपने जिम्मेदारियों को सही ढंग से निभाये। माकपोल को मतदान के पहले तथा मतदान को सही समय से कराना है तथा मतदान कार्मिकों का पूरा सहयोग भी करना है।