Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रेक्षक लोकसभा कानपुर ने राजनीतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष में बैठक की

प्रेक्षक लोकसभा कानपुर ने राजनीतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष में बैठक की

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। प्रेक्षक लोकसभा कानपुर नगर सन्तोष कुमार ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष में बैठक कर उपस्थित प्रतिनिधियों से कहा कि चुनाव तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। मतदान के दिन समस्त बूथों पर 133 माइक्रो आब्जर्बर की कड़ी निगाह रहेगी। उन्होंने बताया कि संवेदनशील, अतिसंवेदनशील केंद्रों तथा मतदेय स्थलों पर विशेष कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कराई जाएगी तथा कुछ बूथों पर वेबकास्टिंग भी करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि बूथों पर डिजिटल वीडियोग्राफी से नजर रखी जायेगी। मतदान सुबह 7 बजे से प्रारंभ होकर शाम 6ः00 बजे तक सम्पन्न कराया जायेगा।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी भू अध्याप्ति केहरि सिंह, विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।