कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, अनूप कुमार द्विवेदी ने अवगत कराया है कि रबी विपणन वर्ष 2019 में सहकारिता विभाग (क्रय एजेन्सी पी. सी. एफ., पी. सी. यू. एवं यू. पी. एस. एस.) द्वारा संचालित गेहॅू क्रय केन्द्रों में कास्तकारों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम के लिए सहायक विकास अधिकारी, विपेन्द्र कुमार एवं श्रीमती पूनम तिवारी को प्रभारी अधिकारी नामित करते हुए निर्देश दिए है कि नियुक्त प्रभारी अधिकारी प्रत्येक दिवस में प्रातः 09ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक कास्तकारों की गेहूॅ खरीद से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान करेगें एवं त्वरित गति से गेहॅू खरीद से सम्बन्धित समस्त सूचनाओं का प्रेषण भी करेगें।