Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शत प्रतिशत मतदान के संकल्प को पलीता लगा रहे बीएलओ

शत प्रतिशत मतदान के संकल्प को पलीता लगा रहे बीएलओ

मतदाताओं तक नहीं पहुंची मतदान की पर्चियां, कैसे पूरे होंगे शत प्रतिशत मतदान का संकल्प
जिला प्रशासन के आदेश को दरकिनार कर रहे बीएलओ, घरों तक नही पहुंची पर्चियां
शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। एक ओर निर्वाचन आयोग से सौ प्रतिशत मतदान का संकल्प लेने का फैसला कर चुका है। वही नगर पंचायत शिवली के गांधी नगर व सुभाष नगर के वार्डो में मतदाता पर्ची नहीं पहुंचने से मतदाता गम्भीर चिंतन में है कि आखिर वो कैसे वोट डालेगे वही बीएलओ सुभाष नगर उदय सिंह व गांधी नगर बीएलओ शिवप्रकाश की बात करे तो इन्होंने मतदाताओं तक अभी तक मतदाता पर्ची नहीं पहुंचाई है, आखिर मतदाता मतदान कैसे डालेगा। जहां एक ओर जिला अधिकारी के सख्त आदेश है कि मतदाता पर्ची बीएलओ घर-घर तक पहुंचाएगा। लेकिन बीएलओ की लापरवाही की वजह से मतदाता तक पर्ची नहीं पहुंच रही है। आखिर शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत लगा रखी है कि शत प्रतिशत मतदान कर एक मिसाल पेश की जाये लेकिन उनके ही कर्मचारी जिला प्रशासन के सपने को चकना चूर करते देखे जा रहे है। वही मतदाता जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मतदान के एक दिन शेष रह गया है। लेकिन मतदान कैसे करेंगे और राष्ट्र के निर्माण में सहयोग न कर पाने से मन मे उदासी है कि लापरवाह कर्मचारियों के रवैये से आज भी मतदाता पर्ची नहीं मिल सकी है फोन पर भी बीएलओ से बात किया लेकिन उन्होंने पर्ची न होने की बात कह कर फोन काट दिया। जिसकी शिकायत उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि से फोन कर दी है। सुभाष नगर की मतदाता नीलम ने बताया की बीएलओ ने पर्ची न पहुँचाने से मतदान से वंचित हो जायेगा।
इस बारे जब हमारे संवादाता ने बीएलओ सेे बात की तो उन्होंने बताया पर्ची उनके पास में ही है लेकिन घर नहीं मिल पाने की वजह से पर्ची नहीं दी गई है। लेकिन मतदाताओं की बात करे तो पूरे मोहल्ले में पर्ची का कही कोई पता नहीं है। रामलखन, जितेन्द्र कुमार, पूजा, नीलम, रामप्रकाश श्रीवास्तव, रमा श्रीवास्तव, कृष्ण मुरारी, राजेन्द्र कुमार, सुनीता, मीनू, रामपुरी आदि सैकड़ो लोगों ने पर्ची न पहुंचने से असंतोष जाहिर किया और बताया कि मतदान से वंचित रह जाते है तो इसकी जिम्मेदारी बीएलओ की होगी और इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी। बीएलओ ने अपना पल्ला झाड़ते हुए साफ तौर पर देखे गए, वही जब इस मामले में उपजिलाधिकारी मैथा रामशिरोमणि से बात की गई है तो उन्होंने बताया कि मामले में फौरन मतदाता तक पर्ची पहुंचाई जाएगी। बीएलओ को घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी है लेकिन मतदाता तक पर्ची नहीं पहुंचती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।