Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डा. अम्बेडकर शोभायात्रा 29 को धूमधाम से निकाली जायेगी

डा. अम्बेडकर शोभायात्रा 29 को धूमधाम से निकाली जायेगी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के जन्मोत्सव समारोह के उपलक्ष्य में अम्बेडकर शोभायात्रा 29 अप्रैल को धूमधाम से निकाली जायेगी। शोभायात्रा को लेकर पिछले एक महीने से तैयारियां चल रही हैं। गांव-गांव जाकर भ्रमण कर मेले में शामिल होने हेतु अपील की जा रही है। शोभायात्रा पूर्व निर्धारित मार्ग सीयल खेड़ा संत आश्रम बगीची से प्रारम्भ होकर जामा मस्जिद चैराहा, चामड़ गेट, नयागंज, मोती बाजार, सादाबाद गेट, बस स्टैन्ड, घास मंडी, घंटाघर, बैनीगंज, कमला बाजार, बागला मार्ग, सासनी गेट, गांधी पार्क से होती हुई अम्बेडकर पार्क खंदारीगढ़ी पर जाकर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा का शुभारंभ पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन द्वारा किया जायेगा। शोभायात्रा में आगरा, हाथरस, हापुड़, मेरठ से लगभग आधा दर्जन बैंड, पांच दर्जन आकर्षक झांकियां, गदका पार्टी आकर्षण का केन्द्र होंगी। प्रेस वार्ता के दौरान शोभायात्रा के अध्यक्ष गया प्रसाद बाबा, विजय सिंह प्रेमी, मूलचन्द निम, अगमप्रिय सत्संगी, लल्लन बाबू एड., ब्रजमोहन राही एड., राजकुमार भास्कर, ललित विमल, गगन भारती एड., संजय आजाद, राजेश विमल, सरदार सुरजीत सिंह, पंकज प्रेमाकर, प्रिंस आजाद, प्रवीन सिंह, सुनील कुमार, तिलक सिंह, मनीष कर्दम, सतीश कुमार, रामकिशोर बौद्ध, योगेश, सुनील आदि उपस्थित थे।