घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। लो वोल्टेज, विद्युत ट्रिपिंग, ओवरलोड आदि समस्याओं से जूझ रही क्षेत्रीय जनता को राहत दिलाने के लिए अधिशासी अभियंता जेएन कौशल के प्रयास उस वक्त साकार हो गए, जब कानपुर से आई मीटर डिपार्टमेंट टेस्टिंग टीम ने टेस्टिंग के बाद बुधवार रात 10 एम बी ए ट्रांसफार्मर से सप्लाई चालू कर दी, विद्युत उपखंड अधिकारी घाटमपुर अंकुश पाल ने बताया कि 33/11 विद्युत उपकेंद्र घाटमपुर में पहले पांच एमबीए का ट्रांसफार्मर लगा था। लेकिन विद्युत कनेक्शनों की संख्या बेतहाशा बढ़ने से 5 एमवीए ट्रांसफॉर्मर लोड नहीं ले पा रहा था। इस समस्या के समाधान के लिए 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। अब कंजूमर को 24 घंटे हफ्ते के सातों दिन विद्युत सप्लाई देने में आसानी होगी। एक्सियन जे एन कौशल ने बताया कि आर ए पी डी आर पी योजना के अंतर्गत टाउन में 5:00 एम बी ए की जगह 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर स्थापित कराया गया है। पहले रखे गए 5 एमवीए ट्रांसफॉर्मर के कारण लो वोल्टेज ओवर लोडिंग वोल्टेज ड्राप की समस्या आ रही थी। इस मौके पर एस डी ओ अंकुश पाल, जे ई टाउन घनश्याम दुबे, कस्बा इंचार्ज गुड्डू मलिक, के अलावा कानपुर से आई विद्युत मीटर टेस्टिंग टीम और स्थानीय सब स्टेशन स्टाफ परिवार मौजूद रहा। कानपुर से आई टेस्टिंग मीटर टीम द्वारा सफलतापूर्वक कार्य को अंजाम देने पर अधिशासी अभियंता जेएन कौशल व एसडीओ अंकुश पाल ने सभी को बधाई दी है।