कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के कानपुर खण्ड स्नातक एवं कानपुर खण्ड शिक्षक के मतगणना जो की 10 मार्च को पालीटेक्निक में सम्पन्न होनी है इस सम्बन्ध में मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन, डीआईजी राजेश मोदक, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने पालीटेक्निक पहुँच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी दशा में यहां की सुरक्षा व्यवस्था में कोई अव्यवस्था न हो पाये इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस व्यवस्था करायी जाये तथा इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये कि डियूटी कार्ड से ही प्रत्येक व्यक्ति की परिसर में इंट्री होगी। किसी भी दशा में अव्यवस्था न बिगड़ने न पाये इस बात का विशेष ख्याल रखा जाये तथा किसी भी जरूरी वस्तुओं की कोई कमी न हो तथा जो कर्मचारी व अधिकरी डियूटी में लगे हो उनके खाने की व्यवस्था भी दुरुस्त कर ली जाए। मत पेटियों को कड़ी सुरक्षा में मतगणना स्थल तक लाया जाए इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये तथा बिजली के लटकते तारों को कसवा दिया जाये।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर केपी सिंह, एसएसपी आकाश कुलहरि आदि उपस्थित थे।