जिला अध्यक्ष व तहसील अध्यक्ष प्रभुता सचान के नेतृत्व में आधा सैकड़ा महिलाओं ने थाने का किया घेराव
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। आज दोपहर विभिन्न समस्याओं से जूझ रही महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की जिला अध्यक्ष अनीता सचान ,तहसील अध्यक्ष प्रभुता सचान के नेतृत्व में करीब आधा सैकड़ा गुलाबी साड़ी पहने महिलाओं ने कोतवाली में धरना प्रदर्शन कर चार सूत्रीय ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह को सौंपा। जिसमें दबंग बहू द्वारा वृद्ध सास ससुर को प्रताड़ित करने और उन्हें घर से बेघर किए जाने। ग्राम राहा निवासी लक्ष्मी नारायण की पत्नी मंजू लता ने बताया उसकी शादी सन 1991 में हुई थी। सन 2002 करीब 17 वर्ष पूर्व पति ने पुत्र सहित उसे छोड़कर दूसरी महिला को रख लिया था। जिसके चलते वह 17 वर्षों से न्याय के लिए भटक रही है। साहू समाज की नाबालिग पुत्री का अपहरण व दुष्कर्म के बावजूद कोई कार्यवाही न करने तथा पीड़िता के पिता को पुलिस द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत की गई है। जिलाध्यक्ष अनीता सचान,तहसील अध्यक्ष प्रभुता सचान का कहना है कि महिलाओं से संबंधित मामलों में महिलाओं की मदद न करके पुलिस अपराधियों सरंक्षण देती है तमाम बार ज्ञापन देने के बावजूद कार्रवाई के बजाय, दबाव बनाकर खामोश किया जाता है। और जेल भेजने की धमकी दी जाती है। सीओ शैलेंद्र सिंह ने गुलाबी गैंग कार्यकर्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। मौके पर प्रमुख रूप से अनीता सचान,प्रभुता सचान, साधना तिवारी मंदाकिनी सचान रेखा सचान,ममता शर्मा, ममता सचान, शकुंतला मंजूलिका आदि महिलाएं मौजूद रहीं।