Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नन्द भौजाई व सब्जी बेचने वाले ने भी मतदान करने की ली शपथ

नन्द भौजाई व सब्जी बेचने वाले ने भी मतदान करने की ली शपथ

09 dio 1 copyकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में मतदाता जागरूकता का कार्य निरंतर किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता शपथ में लोग बढ़चढ़कर भाग लेकर जिसका उद्देश्य जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन की चोरो विधानसभाओं में मतदाता द्वारा बढ़कर मतदान करना है 19 फरवरी को अधिक से अधिक मतदान करना है। मतदाता जागरूकता की शपथ मूसानगर की नन्द और भाभी के साथ ही परिजनों व पडोसीजनो ने बढ़चढ़कर मतदाता जागरूकता मतदान करने की जहां शपथ ली वही सिविल लाइन माती रोड स्थित एक गरीब सब्जी बेचने वाले ने भी सब्जी खरीदने आये मतदाताओं के साथ मतदाता जागरूकता की शपथ – ’’हम भारत के नागरिक, लोक तंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतन्त्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ली।