कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने संत शिरोमणि रविदास जी की 640वीं जयन्ती के अवसर पर जनपद वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए सुख व समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कहा कि सन्त रविदास ने समाज को कर्म की महत्ता को समझाते हुए कर्म प्रधान होने का सन्देश दिया जो आज के दौर में ज्यादा प्रासंगिक है। संत शिरोमणि रविदास जी की जयन्ती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी, सीडीओ के0के0 गुप्त, अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिवशंकर गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व अमरपाल सिंह सहित सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने हार्दिक बधाई दी है। जिला पंचायत अध्यक्ष रामसिंह यादव ने भी जनपद वासियों को संत रविदास जयन्ती के अवसर पर हार्दिक बधाई दी है। इस मौके पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर सन्त रविदास की झांकी व जयन्ती मनाई जाएगी। 10 फरवरी को प्रातः 8 बजे से विकासखण्ड मलासा के ग्राम लवरसी में बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनायी जाएगी तथा दीपोत्सव कार्यक्रम सायंकाल मनाया जाएगा। यह जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता व रविदास कमेटी के प्रमुख सिद्धनाथ गौतम व रामबरन गौतम ने देते हुए बताया कि यह जयन्ती विगत कई वर्षों से पूरे रस्मो रिवाज के साथ मनायी जा रही है जिसमें अनेक समाज सुधारक, समाजसेवी व गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार सर्व श्री जयकुमार मिश्रा, हरिशंकर श्रीवास्तव, हनुमान गुप्ता, अनूप अवस्थी, सुबोध मिश्रा, संजय दीक्षित, उपदेश पाण्डेय, करूणा शंकर दुबे, लखन लाल पाण्डेय, विजय सिंह कुशवाहा, अरविन्द शुक्ला, अनुराग शुक्ला, प्रशान्त कटियार, आशीष अवस्थी, अंजनी पाण्डेय, रविकांत दुबे, भगवनदास गुप्ता, रामनरेश त्रिपाठी, सोनू, प्रभात अवस्थी, योगेन्द्र प्रताप सिंह, ब्रजेन्द्र गुप्ता, करन सिंह परिहार, सुनील, आनंद, संदीप गौतम, राघव अग्नहोत्री, पियूष दीक्षित, योगेन्द्र यादव, रोहित शुक्ला, रणविजय सिंह, त्रिपुरेश, संजय राजपूत, लाला दुबे, गौरव आदि ने सन्त रविदास जन्मोत्सव पर बधाई दी है।