वोट डालने के बाद सीधे घर जायें मतदाता-एसएसपी
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। डीएम राजेश प्रकाश ने कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित वार्ता के दौरान कहा कि 11 फरवरी को मतदान है, जिसके लिये हम पूरी तरह तैयार हैं। जिले में 1868 बूथ हैं और 1234 मतदान केंद्र। एक बूथ पर छह सौ से अधिक मतदाता नहीं हैं। पोलिंग पार्टी-पुलिस पार्टी के लिये वाहन तैयार हैं। 1868 बूथों में से 943 पर पुलिस के साथ अन्य कैमरे लगे हुये हैं।उन्होंने कहा कि पूरे जिले को 143 सेक्टर, 12 जोन, चार सुपर जोनों में बांटा गया है। 12 जोन में 12 जोन मजिस्ट्रेट, 12 जोनल आॅफिसर, 143 सेक्टर में 143 जोन मजिस्ट्रेट, 143 जोनल आॅफिसर तैनात रहेंगे। बूथों पर मतदाताओं के लिये रैम बनाये गये हैं। पेयजल, बाथरूम और बिजली की व्यवस्था की गयी है। 11 फरवरी को सुबह सात बजे से मतदान होगा। पांच बजे से ठीक पहले जो लाइन में लगे हैं उनको पर्ची दी जायेगी, बाकी का प्रवेश बंद होगा। मीडिया को बूथों पर सावधानी बरतनी है। अंत में कहा जिले में फ्री एण्ड फेयर इलेक्शन का माहौल तैयार है। गलत कार्य करने वाले नहीं बख्शे जायेंगे। एएसएसपी हिमांशु कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों का पूरा पालन किया जायेगा। पीसफुल मतदान कराने को वे कटिबद्ध हैं। कहीं भी कोई भी आचार संहिता का उल्लंघन करता है उस पर कार्यवाही होगा। साथ ही विशेष तौर पर कहा जो मतदान करने आये हैं वे बिना रूके, कहीं भीड़ एकत्र किये बगैर सीधे अपने घर जायें। कहीं भीड़ एकत्रित कर चर्चा करने को भी पुलिस सख्ती से लेगी। शांतिपूर्वक मतदान के लिये ऐसा कदम उठाया जायेगा। वार्ता के दौरान एडीएम उदय सिंह भी मौजूद रहे।