रेल अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग
अधिकारियों को बताया मौत का कारण
टूंडला, जन सामना संवाददाता। झांसी मंडल के रेलवे कंट्रोल रूम में तैनात डिप्टी कंट्रोलर की मौत के लिए रेल कर्मचारियों ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए रोष व्यक्त किया है। वहीं मृतक के परिजनों को न्याय दिलवाने की मांग की है। रविवार को टूंडला के चीफ कंट्रोलर एसएस मीना के नेतृत्व में रेल कर्मचारी उनके कार्यालय पर एकजुट हुए। जहां झांसी रेलवे कंट्रोल रूम में तैनात डिप्टी कंट्रोलर सुनील कुमार राजपूत की हृदय गति रुकने से हुई मौत के लिए अधिकारियों को दोषी ठहराया। रेल कर्मचारियों का कहना है कि डिप्टी कंट्रोलर को डीआरएम कार्यालय में तैनात एक अधिकारी ने फटकार लगाते हुए बेइज्जत किया था। जिसके गम में कर्मचारी की मौत हो गई। पूर्व में भी मृतक सुनील कुमार के साथ गलत व्यवहार किया गया था। जिसकी उन्होंने शिकायत भी की थी। रेल कर्मचारियों ने कहा कि रेल कर्मी 15 घंटे नौकरी करता है फिर भी अधिकारियों की डांट खानी पड़ती है। रेल कर्मचारियों ने दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। वहीं कर्मचारियों द्वारा टूंडला कार्यालय से एक प्रतिनिधि मंडल मृतक के घर भेजकर सांत्वना प्रदान करने का निर्णय लिया गया। रोष व्यक्त करने वालों में सुरेन्द्र प्रकाश, वीके शर्मा, डीपी सिंह, बीएम लाल शर्मा, एमएल मीना, अनिल कुमार, एलएल मीना, अक्षयदीप चैहान, कमल कुमार मीना, सुमित कुमार, लालबाबू, यूवी सिंह, मुकेश कुमार, गोपाल आदि प्रमुख हैं।