Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » परेशान रहे प्रत्याशी नहीं आई नींद

परेशान रहे प्रत्याशी नहीं आई नींद

समर्थक ऊंगलियों पर गिनाते रहे जीत के आंकड़े
टूंडला, जन सामना संवाददाता। मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद रात को प्रत्याशी ठीक से सो भी नहीं सके। वहीं प्रत्याशियों के समर्थक उन्हें ऊंगलियों पर हार जीत के आंकडे गिनाते नजर आए। शनिवार को विधानसभा के पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया। मतदान समाप्त होने के बाद भी प्रत्याशियों के मन को चैन नहीं मिल पा रहा है। एक माह उपरांत काउंटिंग होनी है। इससे पहले दिन रात की भाग दौड़ करने के बाद क्या मिला। इसका पता लगाने के लिए प्रत्याशियों के समर्थक बूथ वाइज आंकड़े जुटा रहे हैं। अधिकतर प्रत्याशियों का कहना है कि शनिवार की रात उन्हें यह सोचकर नींद नहीं आई कि न जाने क्या होगा। किसकी जीत होगी और किसकी हार। हालांकि सभी प्रत्याशियों ने जीत के लिए भरसक प्रयास किए। इनमें भाजपा, सपा और बसपा के बीच कांटे की टक्कर होगी। इसमें कौन आगे रहता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा। फिलहाल हार और जीत के आंकड़े सभी प्रत्याशियों के समर्थक अपनी जेब में रखकर चल रहे हैं। उन्हें प्रत्येक बूथ पर हुई वोटिंग का प्रतिशत निकालकर अपनी ही जीत मानकर चल रहे हैं। ऐसा एक नहीं बल्कि सभी प्रत्याशियों के समर्थकों का हाल है।