दोनों पक्षो के विरूद्व मुकदमा दर्ज
आरोपियों में जिपं अध्यक्ष विजय प्रताप और भाजपा नेत्री के नाम
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शनिवार को सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र के डडियामई स्थित बूथ पर हुए विवाद और मारपीट के मामले में थाना पुलिस ने सपा और भाजपा के आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्व मुकदमा कायम किया है। सपा पक्ष से जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप एवं भाजपा पक्ष की ओर से सुमन चतुर्वेदी आदि पर मुकदमा कायम हुआ है।
घटनाक्रम के अनुसार शनिवार को सिरसागंज विधानसभा में मतदान प्रक्रिया के बाद डडियामई स्थित पोलिंग बूथ संख्या 325 पर सपा समर्थक अवधेश यादव आदि ने भाजपा के आनंद सिंह सहित तीन लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसके लेकर भाजपा नेता सुमन चतुर्वेदी के साथ देर शाम को थाना शिकोहाबाद में एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की गई। इसी दरम्यान अचानक अपने समर्थकों सहित थाना शिकोहाबाद पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप उर्फ छोटू यादव पक्ष ने वहां मौजूद भाजपा नेताओं के साथ मारपीट कर दी। इससे माहौल गर्मा गया। घटना के विरोध में भाजपा नेता देर रात तक जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना पर बैठे रहे। बाद में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद थाना पुलिस ने जहां भाजपा नेता सुमन चतुर्वेदी की द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप उर्फ छोटू, शौर्य देव मणि यादव, अवधेश यादव के साहित पचास अन्य के विरूद्व अभियोग पंजीकृत किया। वहीं सपा नेता विवेक यादव की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर भाजपा नेता सुमन चतुर्वेदी और इंजीनियर अतुल प्रताप सिंह सहित आधा दर्जन लोगों के विरूद्व अभियोग पंजीकृत किया गया है।