कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल निष्पक्ष, निर्भय तरीके से सम्पन्न कराने के लिए व्यय प्रेक्षक डी प्रवीन ने मुख्य कोषाधिकारी कक्ष में बने मीडिया सेन्टर व एमसीएमसी सेन्टर में गठित निगरानी कमेटियों के अधिकारियों से कहा कि वह निर्वाचन संबंधी कार्याे पर कड़ी नजर रखें तथा चुनाव में जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करे तथा आचार संहिता का उल्लंघन न होने दे। उन्होंने कहा कि मतदान का समय बहुत कम रह गया है। उन्होंने सभी प्रत्याशियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित व्यय सीमा के अन्तर्गत व्यय करें ताकि किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। मुख्य कोषाधिकारी केके पाण्डेय द्वारा निर्धारित तिथि तक व्यय रजिस्टर को अवलोकन कराये। जिन प्रत्याशियों ने व्यय रजिस्टर का अवलोकन नही कराया है वह तत्काल व्यय रजिस्टर का अवलोकन करा कर मिलान करना सुनिश्चित करें। जिन प्रत्याशियों द्वारा निर्धारित तिथि को कई बार कहने के बावजूद भी अवलोकन नही करा रहे हैं। उन्हें संबंधित आरओ द्वारा नोटिस भेजने की कार्यवाही की जाये। प्रेक्षक डी प्रवीन ने सभी प्रत्याशियों को निर्देशित किया है कि आयोग ने चुनाव को लेकर जो गाइड लाइन जारी की है उसे ध्यान में रखकर प्रत्याशी व अधिकारी काम करें। चुनाव आयेाग ने चुनाव लड़ने के लिए जो खर्चा तय किया है उसपर प्रत्याशी विशेष तौर पर अमल करें। व्यय प्रेक्षक डी प्रवीन ने लेखा टीम, व्यय अुनवीक्षण टीम, स्टेटिक टीम, उड़नदस्ता टीम, वीडियो अवलोकन टीम, शिकायत टीम, एमसीएमसी टीम के सभी सदस्यों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिये कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन में जनपद में होने वाली चारो विधानसभाओं के मतदान हेतु अब चंद दिन ही बचे है। अतः सभी टीम सक्रिय होकर सकारात्मक परिणाम दे। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के यदि गंभीर प्रकरण मिले तो उसको भी संज्ञान में लाये। सभी निगरानी टीम विनम्रता, शालीनता व शिष्टाचार का पूरा ध्यान रखे तथा टीम भावना से अपने कार्यो का निर्वाहन पूरी लगन व जिम्मेदारी से करें। इस मौके पर मुख्य कोषाधिकारी केके पाण्डेय, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, पूर्व मुख्य कोषाधिकारी मधुकर शुक्ला, सहायक बचत विपिन बिहारी पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर धर्मेन्द आदि अधिकारी उपस्थित थे।