कंधिया गांव के हड्डी चिकित्सक रामबाबू व वृद्ध महिला ने दिलायी मतदाता जागरूकता की दिलायी शपथ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर के कंधिया गांव में हड्डी का इलाज कर रहे सीधे साधे संभ्रान्त ग्रामवासी चिकित्सक के रूप में जाने जाते है रामबाबू कुशवाहा। राजबाबू कुशवाहा प्रतिदिन जहां मरीजों का इलाज करते है वहां वह दूर दराज से इलाज कराने आये सभी से 19 फरवरी को मतदान करने की शपथ भी दिलाते है। वह उनसे कहते है कि वोट की ताकत को पहचाने और समझे और मतदान जरूर करें। इसी प्रकार कंधिया गांव की एक बुजुर्ग महिला भी ग्रामवासियों व नई युवक युवतियों से अपना मतदान करने की भी अपील करती है। मतदाता जागरूकता की शपथ हड्डी चिकित्सक रामबाबू ने अपने प्लास्टर चढ़ायें मरीजों व वृद्ध महिला ने ग्रामवासियों को दिलायी – ’’हम भारत के नागरिक, लोक तंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतन्त्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ली। कहा कि जिम्मेदार नागरिग होने के नाते यह फर्ज हर किसी को निभाना चाहिए। जनता जितनी सचेत रहेगी लोग तन्त्र उतना ही मजबूत बनेगा। लोकतन्त्र ही देश ही असली ताकत है। मतदाता अपना वोट की ताकत को समझे और मतदान जरूर करें।