Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मनी पावर, मसल पावर तथा मीडिया पावर पर विशेष रखे निगरानी

मनी पावर, मसल पावर तथा मीडिया पावर पर विशेष रखे निगरानी

2017.02.15 01 ravijansaamnaप्रत्याशी व्यय रजिस्टर का अवलोकन करा मिलान सुनिश्चित करे
मीडिया प्रतिनिधियों ने पैड न्यूज से विरत रहने की प्रतिबद्धता को दोहरायाः जयमिश्र-सलूजा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल निष्पक्ष, निर्भय तरीके से सम्पन्न कराने के लिए व्यय प्रेक्षक डी प्रवीन ने मुख्य कोषाधिकारी कक्ष में बने मीडिया सेन्टर व एमसीएमसी सेन्टर में गठित निगरानी कमेटियों के अधिकारियों से कहा कि वह निर्वाचन संबंधी कार्याे पर कड़ी नजर रखें तथा चुनाव में जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करे तथा आचार संहिता का उल्लंघन न होने दे। उन्होने कहा कि मतदान के दिन सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबन्द रखी जाये। मनी पावर, मसल पावर तथा मीडिया पावर पर विशेष निगरानी रखी जाये। उन्होंने कहा कि मतदान का समय बहुत कम रह गया है। उन्होंने सभी प्रत्याशियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित व्यय सीमा के अन्तर्गत व्यय करें ताकि किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। मुख्य कोषाधिकारी केके पाण्डेय द्वारा निर्धारित तिथि तक व्यय रजिस्टर को अवलोकन कराये। जिन प्रत्याशियों ने व्यय रजिस्टर का अवलोकन नही कराया है वह तत्काल व्यय रजिस्टर का अवलोकन करा कर मिलान करना सुनिश्चित करें। जिन प्रत्याशियों द्वारा निर्धारित तिथि को कई बार कहने के बावजूद भी अवलोकन नही करा रहे हैं। उन्हें संबंधित आरओ द्वारा नोटिस भेजने की कार्यवाही की जाये। प्रेक्षक डी प्रवीन ने सभी प्रत्याशियों को निर्देशित किया है कि आयोग ने चुनाव को लेकर जो गाइड लाइन जारी की है उसे ध्यान में रखकर प्रत्याशी व अधिकारी काम करें। चुनाव आयेाग ने चुनाव लड़ने के लिए जो खर्चा तय किया है उसपर प्रत्याशी विशेष तौर पर अमल करें।
प्रेक्षक ने मीडिया प्रतिनिधि जो कि प्रत्याशी के कवरेज आदि के संबंध में वार्ता करने आये थे उनको बताया कि भारत के निर्वाचन आयोग ने मतदान के दिन व मतदान के एक दिन पूर्व राजनैतिक दलों, प्रत्याशियों द्वारा दिये गये विज्ञापनों को बिना एमसीएमसी से प्री-सर्टिफिकेशन कराये उनके प्रकाशन पर रोक लगा दी गयी है। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयेाग ने अपेक्षा की है कि मीडिया निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा दे दिये गये है। इस संबंध में 205- रसूलाबाद अजा, 206- अकबरपुर रनियां, 207 सिकन्दरा, 208 भोगनीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त अभ्यर्थिगणों तथा समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिकदलो के अध्यक्ष/मंत्री को भी भारत के निर्वाचन आयोग के उक्त निर्देशों का कड़़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। किसी भी राजनैतिक पार्टी या प्रत्याशी या कोई अन्य संस्था अथवा व्यक्ति राज्यस्तरीय/जिलास्तरीय एमसीएमसी कमेटी से प्री-सर्टिफिकेशन (पूर्व प्रमाणित) कराये बिना किसी भी विज्ञापन को प्रिन्ट मीडिया/समाचार पत्रों में प्रकाशित/प्रसारित नही करेंगे। इसके अलावा जो भी विज्ञापन या पैड न्यूज बिना एमसीएमसी के अनुमति के बिना प्रकाशित न करें। पत्रकार सर्वजीत सलूजा, सोनू आदि ने राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों के खबर और विज्ञापन आदि के संबंध में अनुमति आदि लेने के उपरांत बताया कि मीडिया जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के क्रम में जनपद के प्रिन्ट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों ने पैड न्यूज से विरत रहने की प्रतिबद्धता को दोहराया है। मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेसक्लब के अध्यक्ष जयमिश्रा व महामंत्री हनुमान गुप्ता प्रवक्ता हरिशकर श्रीवास्तव ने कहा कि मीडिया प्रतिनिधियों ने एकल एवं संस्थागत रूप से पैड न्यूज की समस्त गतिविधियों से विरत रखेंगे और इससे जुडी किसी भी गतिविधि में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग नही करेंगे। इसके लिए हम सभी का हमारा मीडिया संस्थान पूरी तरह से कटिबध्य है। जो भी खबरें प्रकाशन में हो रही है वे समाचार प्रतिनिधियों द्वारा एक सामान्य कवरेज है। जिसे पैड न्यूज न समझा जाये। उन्होंने कहा कि जिलानिर्वाचन अधिकारी ने के निर्देशों की विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल निष्पक्ष भयरहित शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों आदर्श आचार संहिता तथा धारा 144 का कड़ाई से अनुपालन भी मीडिया संस्थान द्वारा कराया जा रहा है। जो भी निर्वाचन आयोग द्वारा नोटिस दी गयी है उसका जबाव भी आयोग के निर्देशों के अनुरूप दिया जा रहा है। हम सभी का उद्देश्य जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराना है। पैड न्यूज से विरत रहने की प्रतिबद्धता हेतु संकल्प जिसमें सभी प्रिन्ट मीडिया तथा अन्य संस्थाओं से जनलिस्ट भारत के जागरूक एंव जिम्मेदार नागरिक तथा समाज के एक महत्वपूर्ण स्तंभ के रूप में है। भारत के लोकतंत्र एवं निर्वाचन व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए तथा पत्रकारिता के उच्चतर मूल्यों की रक्षा हेतु अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण शुचिता से निर्वाहन करेंगे तथा पैड न्यूज से वितर रहने की प्रतिबऋता हेतु संकल्प के अनुरूप अनुसरण करेंगे। इस मौके पर मुख्य कोषाधिकारी सदस्य एमसीएमसी तथा सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार सदस्य एमसीएमसी भी उपस्थित थे।