Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वोट की ताकत को समझे और मतदान जरूर करेंः समाजसेवी

वोट की ताकत को समझे और मतदान जरूर करेंः समाजसेवी

समाजसेवी व धावक व कोल्हू पर गन्ना रस बेचने वाले सामान्यजन ने दिलायी मतदाता जागरूकता की शपथ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर में कतिपय मतदाताओं द्वारा बस अड्डा जो पूर्व में था अब न होने, कानपुर देहात की हृदय रोड अकबरपुर से माती तक जो कि जनपद की सिविल लाइन्स के रूप में जानी जाती है जिस पर कोई भी सिविल लाइन रोड मार्क या पत्थर प्लेट आदि न होने से नाराजगी व्यक्त की गयी थी। जिसे देव समाज के प्रबन्धक व एमसीएमसी सदस्य द्वारा समस्या का निस्तारण कराकर देव समाज के प्रागंण में मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी और कहा कि मतदान पांच साल में आता है ऐसे समय कोई भी गिला या शिकवा करना ठीक नही है। आये सभी लोगों व 19 फरवरी को मतदान करने की शपथ भी दिलाते हुए उनसे कहा कि वोट की ताकत को पहचाने और समझे और मतदान जरूर करें। धावक व समाजसेवी केएस चैहान ने शपथ – ’’हम भारत के नागरिक, लोक तंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतन्त्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ली। दूसरी तरफ अकबरपुर बाढ़ापुर रोड पर एक गन्ना का रस पेरने वाले व्यक्ति ने रस बेचने के साथ ही लोगों को जागरूक कर कहा कि एक जिम्मेदार नागरिग होने के नाते यह फर्ज हर किसी को निभाना चाहिए। जनता जितनी सचेत रहेगी लोग तन्त्र उतना ही मजबूत बनेगा। लोकतन्त्र ही देश ही असली ताकत है। मतदाता अपना वोट की ताकत को समझे और मतदान जरूर करें। रस बेचने पर कोल्हू पर लोगों को मतदान करने का संकल्प लिया।