Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गिनीज बुक में रिकार्ड दर्ज कराने व मतदाता जागरूकता रैली 16 को

गिनीज बुक में रिकार्ड दर्ज कराने व मतदाता जागरूकता रैली 16 को

15 dio 4 copyगिनीज बुक में रिकार्ड दर्ज कराने व मतदाता जागरूकता मोस्ट पीपील केरिंग विशाल रैली 16 फरवरी को प्रातः 7 बजे से होगी शुरू
स्वीप मतदाता जागरूकता रैली का उद्देश्य जनपद में शत प्रतिशत मतदान कराना: कुमार रविकांत सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने निर्देश दिये है कि मतदाता जागरूकता मोस्ट पीपल केरिंग बैनर रैली 16 फरवरी को प्रातः निकलनी है जिसमें 3 हजार लोग जागरूकता वाला तीन किलो मीटर लम्बा व 4 कुन्तल से अधिक वजन का एकल बैनर लेकर माती सिविल लाइन से अकबरपुर ओवर ब्रिज तक जायेगा। इस अभियान को एतिहासिक रूप प्रदान किया जाना है। इसकी तैयारी सभी एसडीएम, तहसीलदार आदि पूरी कर ली गयी है। इस विशाल मतदाता जागरूकता कदम चाल रैली में शिक्षक, पुलिस जवान, होमगार्ड, कर्मचारी, जिलास्तरीय सभी अधिकारी मोस्ट पीपील केरिंग रैली में छात्र छात्रायें, गणमान्यजन आदि शामिल होंगे। स्वीप मतदाता जागरूकता विशाल (मोस्ट पीपील केरिंग विशाल रैली) माती तिराहे से अकबरपुर तक निकाली जायेगी। मतदाता जागरूकता रैली को गिनीज बुक में रिकार्ड दर्ज कराने हेतु गिनीज बुक वल्र्ड रिकार्ड के अधिकारी जनपद में आ चुके है। सुबह प्रातः 16 फरवरी को 7 बजे कार्यक्रम की शुरूआत हो जायेगी। कार्यक्रम में शामिल होने वाले कर्मियों आदि को ही प्रवेश दिया जायेगा। अकबरपुर माती सिविल लाइर्स रोड में तीन किलोमीटर लंबे बैनर के साथ कदम चाल की जायेगी। इसमें तीन हजार लोग बैनर पकड़ कर एक साथ 500 मीटर से अधिक कंदम चाल करेंगे। बैनर पर निर्वाचन आयोग का लोबो व मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लिखे है। इस बैनर को तीन हजार लोग मिलकर एक साथ पकड़ेंगे। माती अकबरपुर मार्ग पर बारकोडिंग की जा चुकी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वह विशाल मतदाता जागरूकता रैली जिसको गिनीज बुक में रिकार्ड दर्ज कराने के साथ ही जनपद में शत प्रतिशत मतदान कराना है। इसकी तैयारी में किसी भी प्रकार की कमी न रहे, कोई कमी हो तो समय रहते दुरस्त कर ले।
एडीएम वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह ने मतदाता जागरूकता मोस्ट प्यूपिल केरिंग विशाल रैली को सफल बनाने के लिए अपने कार्यालय कक्ष में समस्त एसडीएम आरओ आदि अधिकारियों की एक बैठक ली तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि रैली को सफल बनाने की अवश्यक तैयारी पूरी कर ले क्योकि समय कम है। बैठक में अन्य दिशा निर्देश भी अधिकारियों को दिये गये। इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी मनोज यादव, कोमेन्ट्रो इन्स प्रिन्ट्रिग अब्दुल कोबी, सीइओ एलइओ एलाइस इन्फ्रास्टक्चर के अब्दुल क्यूम तथा वल्र्ड गिनीज बुक वल्र्ड रिकार्ड के जज स्वाप्निल, समाजसेवी रजत गुप्ता, अतिरिक्त मजिस्टेªट गौरव रंजन व डिप्टी कलेक्टर धर्मेन्द्र, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि रैली को प्रातः जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम कुमार रविकांत सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।