जन सभा में देश के प्रधानमंत्री मोदी को बताया झाँसाराम
कानपुर देहात, संदीप गौतम। सिकंदरा विधानसभा से निषादराज पार्टी के प्रत्याशी प्रभाकर पांडेय ने जनता से कहा नेता नहीं बेटा समझकर वोट दें, आपको कभी शिकायत का मौका नहीं दूँगा क्षेत्र का विकास ही होगी प्राथमिकता।
कांग्रेस और सपा के गठबंधन के बाद से कांग्रेस का साथ छोड़कर सिकंदरा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरने वाले प्रभाकर पांडेय ने निषादराज पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ने की ठानी और आज सिकंदरा के नुमाइस मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया, जिसमें बच्चे बूढ़े और महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया जनसभा में जो भीड़ आयी थी वो न ही किसी फिल्म स्टार को देखने आए थे न ही किसी नेता का हैलिकाॅपटर देखने आयी थी ज्यादातर लोग अपने चहेते बेटे व युवा नेता प्रभाकर पांडेय को देखने आए थे प्रभाकर पांडेय ने मंच से भीड़ का अभिवादन स्वीकार किया और साथ ही अपने आशीर्वाद स्वरूप वोट को भरी हुई खाने वाली थाली का बटन दबाकर जीत दिलाने की बात कही। वहीं दूसरी ओर उन्होंने कांग्रेस पार्टी को जमकर घेरा और और कहा कि अभी तक जो पार्टी 27 साल यूपी बहाल का नारा लगाती थी उसने खुद उन्हीं लोगों के साथ गठबंधन कर लिया इससे उनकी कथनी और करनी में अंतर साफ समझ आता है लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा की जनता ने नेताओं को कई बार वोट दिए और जिताया भी लेकिन उन्होंने क्षेत्र को पलटकर नहीं देखा लेकिन एक बार आप अपना वोट इस बेटे को देकर देखें आपको कभी निराश नहीं होना पड़ेगा और आपके क्षेत्र का विकास पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा होगा और लोग इस क्षेत्र की नजीर देंगे। वही निषादराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कश्यप ने कहा कि एक आशाराम थे और दूसरे ये मोदी झाँसाराम है वही निषाद समाज ने दश्यू सुंदरी व सांसद रही फूलन देवी की तुलना एक देवी से की तथा फूलन के हत्यारे को भाजपा ने जमानत कराई जिसके बाद आज भी वो हत्यारा खुले आम घूम रहा है चुनाव के आखिरी दौर में प्रभाकर पांडेय ने आज अपने परिवार के साथ मंच से हांथ जोड़कर जिताने के लिए जनता से वोट माँगे वही निषाद समाज से अपील करी की आजादी के बाद से निषाद समाज को हमेशा विभिन्न राजनैतिक दलों ने वोट के लिए ठगा है अब किसी के बहकावे में नहीं आएँगे और एकजुट होकर वोट करेंगे।