17 को लगेगा बहुउ्देशीय ग्रीष्मकालीन विशाल छात्र शिविर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आरके काॅलेज के संस्थापक एवं सचिव नरेश चंद्र बंसल एवं प्राचार्य डा. राजीव जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि आरके काॅलेज अपनी रजत जयन्ती के पथ की ओर अग्रसर है। जिसको लेकर एक बहुउद्देशीय ग्रीष्मकालीन विशाल छात्र शिविर, सैकेण्डरी एवं इंटरमीडिएट पास सभी छात्राआं के लिये 17 फरवरी से आयोजित करने जा रहा है।
आगे बताया कि इस शिविर में 30-40 ऐक्टिविटीज जिसमें शैक्षणिक, सामान्य ज्ञान, मानसिक ज्ञान, शारीरिक, पर्यावरण, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। जिसमें छात्रों की सर्वागीण प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। यह कार्यक्रम अप्रैल माह से जून माह तक आयोजित किये जायेंगे। जिनमें विभिन्न विषयों पर छात्रों को अपने विचार रखने का मौका दिया जायेंगे। सांस्कृतिक प्रतियोगितायें नृत्य, संगीत, गायन, हास्य, मिमिक्री, रंगोली, मेंहदी आदि होंगी। साथ ही योग व कुकरी के भी विशेष आकर्षण होंगे। खेलकूद में बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, खो-खो, एथलेटिक्स, बालीवाल, क्रिकेट, ताइक्वांडो, जूड़ो आदि होंगे। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि विश्वदीप सिंह, रानी प्रकाश, खालिद नसीर, अनुपमा शर्मा, मयंक भटनागर, श्रीमती रूपाली भटनागर द्वारा उद्घाटन किया जायेगा। प्रतिभागियों को 19 फरवरी समापन एवं पुरस्कार वितरण में पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। समारोह संचालक अनिल लहरी का विशेष योगदान रहेगा। वार्ता के दौरान डीवी वर्मा, संजय उपाध्याय, मन्जू जैन, कामना राजपूत, नीतू आर्य, अमित जैन, प्रभात कुमार आदि मौजूद रहे।