फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अभिहित अधिकारी राजेंद्र सिंह यादव के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रविभान सिंह द्वारा शिकोहाबाद के मिश्राना मौहल्ला, बड़ा बाजार, नगर पालिका एवं फिरोजाबाद में मिठाई की दुकान का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान रखी मिठाईयों में से मिलावट का संदेह होने पर बर्फी (खोया़ एवं चीनी) से निर्मित मिठाई के चांदी के बर्क लगे होने पर संदेह होने पर बर्फी का नमूना राजीव कुमार गुप्ता पुत्र बसन्तलाल गुप्ता की दुकान से लिया। जांच के लिये जिसे प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। इसके उपरांत चैधरी मिष्ठान भंडार का निरीक्षण कार्य किया। जिसके पास रजिस्ट्रेशन-लाइसंेस न होने पर भोले सिंह यादव पुत्र स्व. देवी सिंह यादव को बिना लाइसेंस-रजिस्ट्रेशन के चालान की कार्यवाही एफएसएस एक्ट के तहत की की जा रही है। मिष्ठान भंडार, वीरेंद्र सिंह पुत्र प्रकाश चंद्र, ओमप्रकाश राजपूत पुत्र बनवारी लाल राजपूत दुग्ध भंडार एवं मिष्ठान भंडार, राधामोहन पुत्र नेपाल सिंह दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थ, निखिल गुप्ता पुत्र सुभाष चंद्र गुप्ता के दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थ प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किया गया।