Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम-सीडीओ ने अकबरपुर सीएचसी व सरनवखेडा विकास खण्ड परिसर में किया वृक्षारोपण

डीएम-सीडीओ ने अकबरपुर सीएचसी व सरनवखेडा विकास खण्ड परिसर में किया वृक्षारोपण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी, सीएमओ आदि अधिकारियों ने अकबरपुर सीएचसी व सनवनखेडा विकास खण्ड परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने पूरे प्रदेश को जो हरा भरा करने का संकल्प लिया है वो आज साकार हो रहा है। मुख्यमंत्री जी ने भारत छोड़ो आन्दोलन की 77 वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेश में जो वृक्षारोपण कराने कराया जा रहा है उससे निश्चित ही प्रदेश वासी लाभान्वित होगें। वृक्षारोपण महाकुम्भ पर जिले में वृहद वृक्षारोपण किया गया। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे लिए कई प्रकार से लाभदायक होते हैं इनकी पत्तियों, छालों एवं जड़ों से हम विभिन्न प्रकार की औषधियां बनाते हैं। प्राचीन काल से ही वन मनुष्य के जीवन में विशेष महत्व रखते थे। यह मानव जीवन के लिए प्रकृति के अनुपम उपहार हैं। हमारे वन पेड़-पौधे ही नहीं अपितु अनेकों उपयोगी जीव-जंतुओं व औषधियों का भंडार हैं। इससे गिर रहे जलस्तर को भी रोका जा सकेगा। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस वृक्षारोपण के महाकुम्भ के दौरान जितने भी वृक्ष लगाये गयें हैं उनका बेहतर ढंग से देखभाल करके बड़ा किया जाए। उन्होने जनपद वासियों से अपील किया है कि वे भी अपने यंहा जितने पौधों का रोपण किया हैं उनका देखभाल भी करें ताकि वे बड़ा होकर धरा के भूषण बन सके।
मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने कहा कि वन पृथ्वी पर जीवन के लिए अनिवार्य तत्व हैं यह प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में पूर्णतया सहायक होते हैं। उन्होने कहा कि हर कोई जानता है कि पेड़ ऑक्सीजन का स्रोत हैं। वे कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं कार्बन डाइऑक्साइड लेने के अलावा पेड़ सल्फर डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड सहित कई हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं और वातावरण से हानिकारक प्रदूषक को भी फिल्टर करते हैं जिससे हमें ताजा और साफ-सुथरी हवा सांस लेने के लिए मिलती है। वृक्षा धरा के भूषण है इनसे अनेक प्रकार की सुविधाएं मिलती है तथा जल संचयन में भी सहायतायुक्त होते हैं। उन्होने जनपदवासियों से अपील किया कि अपने-अपने घर पर एक वृक्ष अवश्य लगायें तथा उनकी देखभाल भी करें।
इस मौके पर सीएमओ डा0 हीरा सिंह, सीएचसी प्रभारी चिकित्सक आईएस खान, अपर सीएमओ डा0 हीरा सिंह, सनवनखेडा विकास खण्ड अधिकारी अशोक कुमार आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।