Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भारत छोड़ो आंदोलन के 77 वीं वर्ष गांठ के पर जनपद में वृक्षारोपण कार्यक्रम

भारत छोड़ो आंदोलन के 77 वीं वर्ष गांठ के पर जनपद में वृक्षारोपण कार्यक्रम

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। आज “भारत छोड़ो आंदोलन ” के 77 वीं वर्ष गांठ के अवसर पर उ0प्र0 शासन के अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन, पिछड़ा वर्ग व दिव्यांग कल्याण विभाग महेश कुमार गुप्ता IAS ने जनपद का भ्रमण कर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित हुए। श्री गुप्ता ने जाने गांव रूमा (100 एकड़ भूमि), सरसौल ग्राम सभा की 10 हेक्टयर जमीन, विधनू स्थित 50 बीघे जमीन के एक हिस्से में वृक्षारोपण किया। सरसौल में इस भूखंड (गांधी उपवन) पर 10000 तथा विधनू की गौशाला की सुरक्षित भूमि में 6500 वृक्षारोपण किया गया है। इस अवसर पर सरसौल में अपर मुख्य सचिव श्री गुप्ता ने शिवनाथ मौर्य इंटर कॉलेज की छात्र/छात्राओं अनौपचारिक बात -चीत करते हुए कहा कि जल संरक्षण में वृक्षों का महत्व है। आज कानपुर के कई विकास खंडों में जल स्तर बहुत गिर गया है। पर्यावरण को प्रदूषण रहित बनाने तथा जल स्तर को ऊपर उठाने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में 22 करोड़ से अधिक पौधे इस वर्ष लगाए जाएंगे। पौधे लगाने के साथ-साथ इन्हें सूखने नहीं देना है तथा रक्षा भी करनी है। इस अवसर पर संयुक्त सचिव भारत सरकार रूपा दत्ता, जिलाधिकारी विजय विस्वास पंत, मुख्य वन सं रक्षक ओपी सिंह, डीएफओ संजय यादव, सीडीओ  अक्षय त्रिपाठी, गंगा टास्क फोर्स के जवान सहित अन्य गण मान्य लोग उपस्थित थे।