माह फरवरी का वेतन रोकने तथा विभागीय कार्यवाही के दिए आदेश
हाथरस, जन सामना संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने विधानसभा मतदान के लिये एमजी पाॅलीटैक्निक से 10 फरवरी को पोलिंग पार्टी की रवानगी के दौरान 31 मतदान कार्मिकों के गैरहाजिर रहने पर कडा रूख अपनाते हुए उनका माह फरवरी 2017 को वेतन रोकने तथा उनके विरूद्व विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु विभागीय अधिकारियों को सख्त आदेश दिये हैं। परियोजना अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 11 फरवरी को मतदान के लिये एक दिन पूर्व 10 फरवरी को एमजी पाॅलीटैक्निक से पोलिंग पार्टी की रवानगी के दौरान पीठासीन अधिकारी कमलापति पाण्डेय सहायक अध्यापक एमएल इण्टर कालेज सहपऊ, मोरमुकट शर्मा प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला नवल सहपऊ, मनोज कुमार धारी प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय नगला गूलर सादाबाद, रामकिशन शर्मा सहायक अध्यापक विद्या म. इण्टर कालेज मऊ चिरायल, कपिल शर्मा सहायक अध्यापक उच्च माध्यमिक विद्यालय रघनियां सासनी, सत्यप्रकाश सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय चन्दवारा सहपऊ, मतदान अधिकारी प्रथम मुकेश कुमार सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय नगला छत्ती सादाबाद, सुधीर कुमार कर समाहर्ता नगर पंचायत मुरसान, आलोक कुमार सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय नगला मेवा मुरसान, रामकिशन शर्मा जिलेदार सिंचाई खण्ड हाथरस, मतदान अधिकारी द्वितीय सुमन सहायक अध्यापक जेएसएएस इंटर कालेज मुरसान, रितू चैधरी सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय जारऊ सादाबाद, वरदान सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय अगसौली सिकन्दराराऊ, सुरभि सिंघल सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय मई सादाबाद, मीनू सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय बौनई हाथरस, शिवा शर्मा सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय धधऊ सहपऊ, डिप्पल सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगला फार्म हाथरस, उमा वर्मा सहायक अध्यापक डीआरबी इंटर कालेज हाथरस, वंदना कुमारी प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय नगला विहारी मुरसान, सुनीता सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय पदू मुरसान, सुभद्रा कुमारी सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय जोगिया मुरसान, सरिता भारद्वाज सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय अहवरनपुर मुरसान, लता कुमारी सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय सरौठ सादाबाद, बीना शर्मा प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय नहरोई मुरसान और मतदान अधिकारी तृतीय हीरा लाल सफाईकर्मी कार्यालय जिला पंचायतराज अधिकारी हाथरस, राधे लाल चैकीदार लोक निर्माण विभाग हाथरस, राकेश कुमार सफाईकर्मी कार्यालय जिला पंचायतराज अधिकारी हाथरस, कालीचरन परिचारक म.गां. इंटर कालेज हाथरस, शिव कुमार भृत्य कार्यालय आयुर्वेदिक यूनानी हाथरस, जयप्रकाश शर्मा चपरासी नगर पालिका हाथरस, दुर्गपाल सिंह सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगला ठाकुर सासनी अनुपस्थित रहे। श्री चन्द्रशेखर शुक्ला ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार अनुपस्थित 6 पीठासीन अधिकारी, 4 मतदान अधिकारी प्रथम तथा 21 मतदान अधिकारी द्वितीय का माह फरवरी 2017 का वेतन रोकने तथा उनके विरूद्व विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिये संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।