Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छात्रवृत्ति पखवाडा में शिक्षण संस्थायें छात्रवृत्ति के भरवाये फार्म

छात्रवृत्ति पखवाडा में शिक्षण संस्थायें छात्रवृत्ति के भरवाये फार्म

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति के संबंध में विशेष अभियान के तहत प्रत्येक वर्ष दिनांक 16 से 31 अगस्त तक छात्रवृत्ति पखवाडा मनाये जाने हेतु तिथिवार कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। समस्त शिक्षण संस्थान विद्यालय दिनांक 16 से 31 अगस्त तक छात्रवृत्ति पखवाडा मनाये जाने के सम्बन्ध में प्रचार प्रसार शिक्षण संस्थानों द्वारा कालेज परिसर में बैनर, बोर्ड लगाया जाना सुनिश्चित करेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि दिनांक 21 से 27 अगस्त तक विशेष अभियान चलाकर पात्र छात्रों से छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु आवेदन भरा जायेगा। इसके लिए शिक्षण संस्थानों के नामित नोडल अधिकारी स्वयं संस्थान में उपस्थित रहकर यदि आनलाइन व्यवस्था होगी तो फार्म भरवाना सुनिश्चित करें अन्यथा छात्रों को आनलाइन आवेदन करने हेतु प्रेरित करेंगे। आनलाइन आवेदन में छात्र को यदि कोई कठिनाई है तो उसे दूर कराने का प्रयास करेंगे अथवा भरवायेंगे। दिनांक 21 से 30 अगस्त ग्रामीण क्षेत्रों में खण्ड विकास अधिकारी व अन्य विकास स्तरीय अधिकारी उनके विकास खण्ड के अधीन आने वाले हाई स्कूल इन्टर कालेजों का निरंतर सत्यापन करते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन निर्धारित समयान्तर्गत किये जा रहे अथवा नही। आवेदन में आने वाले कठिनाईओं से सोशल सेक्टर के संबंधित ईकाई को अवगत करायेंगे।