Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षण संस्थायें तीन दिन के अन्दर लगवायें बायोमेट्रिक मशीन

शिक्षण संस्थायें तीन दिन के अन्दर लगवायें बायोमेट्रिक मशीन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। दशमोत्तर छात्रवृत्ति छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत 75 प्रतिशत या उससे ऊपर उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति सुविधा अनुमन्य कराये जाने संबंधी व्यवस्था नियमावली में निर्धारित की गयी है। तयक्रम में शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत समस्त वर्गो के छात्रों की उपस्थिति की अनिवार्य गणना हेतु बायोमैट्रिक मशीन अनिवार्य रूप से स्थापित कराये जाने के निर्देश पूर्व में दिये जा चुके है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी सुश्री संतोष पाठक ने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत जनपद मंे संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं को जानकारी दी जाती है कि छात्रों की उपस्थिति की अनिवार्य गणना हेतु संस्थान में बायोमैट्रिक मशीन प्रत्येकदशा में तीन दिन के अन्दर लगवाना सुनिश्चित करें साथ ही छात्रों की उपस्थिति की गणना नियमित रूप से बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से ही कराया जाना सुनिश्चित करें। बायोमेट्रिक मशीन लगाने जाने की लिखित सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध कराते हुए उसकी एक प्रति जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय को भी उपलब्ध करा दे।