Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कृषक यंत्र अनुदान हेतु जमा करें बैक ड्राफ्ट 23 अगस्त तक

कृषक यंत्र अनुदान हेतु जमा करें बैक ड्राफ्ट 23 अगस्त तक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कृषि निदेशक द्वारा दिये गये निर्देशों की जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि फर्म मशीनरी बैक/कस्टम हायरिंग सेन्टर के ड्राफ्ट प्राप्त करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2019 कर दी गयी है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर यंत्र सुपर स्ट्र मैनेजमेन्ट सिस्टम (सुपर एसएमएस), हैप्पी सीडर, पैडी स्ट्रा चापर, श्रेडर, मल्चर, श्रव मास्टर, कटर कम स्प्रेडर, हाईड्रोलिक रिवर्सेबल एमबी प्लाऊ, रोटरी स्लेशर, जीरो ट्रिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल के सापेक्ष बैंक ड्रफ्ट स्वीकार किये जायेगे।
उन्हांेने बताया कि अनुदान प्राप्त करने हेतु पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कृषकों को जमानत धनराशि के रूप में बैंक ड्राफ्ट यूपी स्टेट एग्रो इन्डीस्ट्रीरियल कारपोरेशन लिमिटेड लखनऊ के नाम से एक लाख से ऊपर के कृषि यंत्र रू0 5000.00 एवं एक लाख से नीचे के यंत्र पर रू0 2500.00 के बैंक ड्राफ्ट को जमा करने के बाद लक्ष्य के सापेक्ष चयन पत्र जारी किये जायंगे। लक्ष्य के अधिक बैंक ड्राफ्ट प्राप्त होने पर कृषक को प्रतीक्षा सूची में रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि बैंक ड्राफ्ट जमा करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2019 निर्धारित कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि सभी कृषक 23 अगस्त तक उप कृषि निदेशक कार्यालय माती विकास भवन में जमा कर सकते है।