चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल द्वारा जनपद के समस्त व्यापारियों के साथ मीटिंग की गयी। जिसमे उनकी समस्यों का सुना गया एवम सूरक्षा के दृष्टि से आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि समस्त क्षेत्राधिकारी प्रत्येक माह में अपने सर्किल में समस्त व्यपारियों के साथ मीटिंग करेंगे तथा मेरे द्वारा प्रत्येक माह मीटिंग/समीक्षा की जायेगी व समस्त व्यापारी एक वाट्सप ग्रुप बनायेंगे जिसमें सम्बन्धित थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक को जोडेंगे। इस ग्रुप का उद्देश्य लाभप्रद सुचनाओं/दिशा-निर्देश का आदान प्रदान करना होगा जिससे व्यपारियों के समस्या का समाधान किया जा सके। समस्त व्यापारीयो को अपने प्रतिष्ठानों मे सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि पुलिस के कार्य में व्यापारियो के सहयोग की महत्वपुर्ण भूमिका होती है चन्दौली पुलिस सदैव व्यापारियो की सूरक्षा के लिए तत्पर है उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर/आपरेशन व समस्त क्षेत्राधिकारी, लक्ष्मीकान्त जिलाध्यक्ष व्यापार मण्डल चन्दौली, चन्द्रशेखर जयसवाल महामंत्री व्यापार मण्डल चन्दौली, गुलाब साहु वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राकेश मदनवाल महामंत्री व्यापार मण्डल व अन्य- हनुमान चौरसिया, भानु प्रताप मुरारी, अशोक गुप्ता, सुनील कुमार, नरायण जयसवाल आदि व्यापारी मौजूद रहे।