राजमार्ग चौड़ी करण अभियान के तहत हुई कार्यवाही
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत आज प्रशासन के साथ राजमार्ग प्रशासक, एनएचएआई, पीएनसी अधिकारियों ने धरमपुर बम्बे से लेकर वीरपुर गांव तक अतिक्रमण ढाय। इस मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर एमपी वर्मा प्लाजा मैनेजर नीरज सिंह कोरिडोर मैनेजर प्रमोद कुमार देवेंद्र सिंह कुलदीप वर्मा एवं पीएनसी टीम मौजूद रही साथ ही प्रशासन की ओर से पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह एस एच ओ रण बहादुर सिंह नायब तहसीलदार हरिश्चंद्र, लेखपाल अरविंद तिवारी सुमन श्रीवास्तव आदि की टीम भी मौजूद रही। नेशनल हाईवे अथॉरिटी आफ इंडिया की ओर से एन एस राजपूत मौजूद रहे। प्रशासक टीम ने धर्मपुर बंबे से लेकर वीरपुर गांव तक मध्य मार्ग से 55 फीट 55 फीट दोनों ओर की जद में आने वाले अतिक्रमण को ढहा दिया, छुटपुट विरोध के अलावा ज्यादातर अतिक्रमणकारियों ने अपने अतिक्रमण स्वयं अपने हाथों से हटा लिए। टीम ने चबूतरे टीन सेट शौचालय पानी के टैंक सहित आंशिक रूप से जद में आने वाले मकानो के अतिक्रमण हटाए। टोल प्रबन्धक नीरज सिंह ने बताया धर्मपुर से बीरपुर के मध्य करीब 10 किलोमीटर रेंज में पड़ने वाले अतिक्रमण को शांतिपूर्ण ढंग से हटा दिया गया है। आने वाले समय में मार्किंग नोटिस एवं लेखपाल द्वारा चिन्हित किए जाने के बाद घाटमपुर कस्बे में अभियान चलाया जाएगा।