Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मोहम्मदाबाद तालाब मेें मिला शव यतेन्द्र का निकला, परिजनों ने की शिनाख्त

मोहम्मदाबाद तालाब मेें मिला शव यतेन्द्र का निकला, परिजनों ने की शिनाख्त

मृतक इटावा के बकेवर स्थित गांव तगरा में उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक था
फिरोजाबाद/टूण्डला, जन सामना संवाददाता। एक हफ्ते पूर्व मोहम्मदाबाद स्थित तालाब में अज्ञात युवक के शव पहचान हो गयी है। मृतक जिला जालौन का रहने वाला था तथा वह इटावा के बकेवर स्थित एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक था। विगत 10 अगस्त को वह अल्वर स्थित अपने एक दोस्त से मिलने गया था। उसके बाद वह लापता था। विगत 13 जुलाई की सुबह छह बजे करीब आगरा हाईवे स्थित गांव मोहम्मदाबाद निवासी ग्रामीणों को तालाब में एक अज्ञात युवक का शव दिखायी दिया था। पुलिस ने तालाब से शव को बाहर निकलवाकर पहचान कराने का प्रयास किया था। लेकिन पहचान नहीं हो सकी थी। तब पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद भेज दिया था। मृतक के मुंह से खून निकल रहा था। शरीर पर कपड़ों के स्थान पर मात्र एक जॉकी का अंडरवियर था। पैरों में जूते, मौजे पहने हुए था। सोमवार को बेटे की तलाश करते हुए अखिलेश कुमार निवासी गांव सदूपुरा थाना नदीगांव, जिला जादौन फिरोजाबाद पोस्टमार्टम गृह पहुंचे। उन्होंने मोहम्मदाबाद तालाब मेें मिले शव की शिनाख्त अपने पुत्र यतेन्द्र कुमार के रूप में की। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र इटावा के बकेवर स्थित गांव तगरा में उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक था। विगत 10 अगस्त को वह राजस्थान के अल्वर में रह रहे दोस्त के पास घूमने के लिए निकला था, किंतु वह वहां नहीं पहुंचा। काफी तलाश के बाद भी उसका पता न चलने पर 15 जुलाई को उसके लापता होने की गुमशुदगी दर्ज करायी थी।