कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत सरकार छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत वर्ष 2019-20 के लिए जनपद में संचालित शिक्षण संस्थाओं द्वारा पंजीकरण/सत्यापन वेबसाइट http://www.scholarships.gov.in में नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर करते हुए पंजीकरण की प्रति नोडल की फोटो चस्पा कर, अपलोड आईडी की छायाप्रति मान्यता की छायाप्रति, प्रधानाचार्य का नाम, मोबाइल नम्बर तथा संस्था का यूडाइस नम्बर सहित कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, कानपुर देहात के कक्ष संख्या 202 विकास भवन माती में दिनांक 31 अगस्त 2019 तक पूर्ण कर अपने संस्था का लागिन आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त कर लें।
उपरोक्त जानकाकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डा0 प्रियंका अवस्थी ने बताया कि उसके पश्चात प्री मैट्रिक (कक्षा 01 से 10 तक) में अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2019 एवं पोस्ट मैट्रिक तथा मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति हेतु छात्र, छात्राओं को आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2019 तक छात्र/छात्राएं छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आनलाइन कर सकते है।